Vayam Bharat

दुर्ग: दो क्रेन की मदद से निकाली गई खाई में गिरी बस, पहले से थी कंडम

कुम्हारी में 20 फीट नीचे खाई में गिरी बस को निकालने में घंटो मशक्कत करनी पड़ी. इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त बस बाहर निकाली जा सकी. साल 2007 मॉडल की बस पहले ही कंडम थी. फिटनेस को लेकर अब RTO और ट्रैफिक पुलिस ने जांच करने की बात कही है.

Advertisement

आपको बता दे कि कल रात 8 बजे कुम्हारी के केडिया डिस्टलरी के मजदूरों के साथ खाई में बस गिर गई थी. जिसमें 13 लोगों की मौत हुई है. मृतकों के के शव को सुपेला हुआ दुर्गा अस्पताल की मरच्युरी में रखवाया गया था. वहीं 14 घायलों का रायपुर के एम्स और अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती चल रहा है. हादसे के बाद घटनास्थल पर उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा पहुंचे थे. उनके द्वारा पूरे स्थल का निरीक्षण किया गया.

इधर, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को रायपुर एम्‍स में घायलों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री साय ने घायल और उनके स्वजन से हालचाल पूछा. मुख्यमंत्री ने एम्स के डाक्टरों को बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया. एम्स में पहुंचे मुख्यमंत्री साय ने कहा कि कंपनी ने मृतक के स्वजन को 10-10 लाख मुआवजा देने की घोषणा की है. साथ ही स्वजन को नौकरी दी जाएगी. घायलों के इलाज का खर्च कंपनी और राज्य सरकार वहन करेगी. मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे हादसे की पुर्नवृत्ति न हो इसपर विचार किया जाएगा. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद हादसे की मजिस्ट्रियल जांच शुरू कर दी.

Advertisements