दुर्ग : दो परिवारों के बीच विवाद, पड़ोसी ने सीने पर मारी लात और जमीन पर पटका

दुर्ग जिले के कैलाश नगर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह 2 पड़ोसियों में हिंसक झड़प हो गई। कचरा फेंकने को लेकर कहासुनी से शुरू हुआ विवाद गाली-गलौज और फिर मारपीट में बदल गया। इस दौरान एक महिला ने पड़ोसी परिवार पर आरी से भी हमला कर दिया।

Advertisement

वहीं, झगड़े के दौरान एक महिला ने दूसरी महिला को जमीन पर पटक दिया और उसके सीने पर लात मार दी, जिससे वह कुछ देर के लिए बेहोश हो गई। यह मामला जामुल थाना के कैलाश नगर इलाके का है। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

झगड़े का वीडियो वायरल

दरअसल, कैलाश नगर की एक गली में एक परिवार ने पड़ोसी के घर के बाहर कचरा फेंक दिया। इसे लेकर दूसरे परिवार ने आपत्ति जताई। पहले तो दोनों पड़ोसियों के बीच तीखी बहस हुई, लेकिन बात हाथापाई तक पहुंच गई। देखते ही देखते दोनों परिवार की महिलाएं और पुरुष इस झगड़े में कूद पड़े।

महिला ने आरी से किया जानलेवा हमला

इसके बाद दोनों परिवारों के महिला और पुरुषों के बीच जमकर मारपीट हुई। झगड़े के दौरान महिला गुस्से में लकड़ी काटने वाली आरी लेकर सामने वाले परिवार की ओर दौड़ी और मारपीट करने लगी। महिला ने एक दूसरी महिला को जमीन पर पटक दिया और उसके सीने पर जोरदार लात मार दी, जिससे वह बेहोश हो गई।

झगड़े में परिवार के तीन लोग घायल इस झड़प में एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए हैं, जिनमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

स्थानीय लोगों ने किया बीच-बचाव मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर हालात को काबू में किया। उन्होंने महिला के हाथ से आरी छीनी और दोनों परिवारों को अलग किया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही जामुल पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिलहाल दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

हालांकि इनके नाम सामने नहीं आए हैं। फिलहाल पुलिस वीडियो फुटेज और मौके पर मौजूद लोगों के बयान के आधार पर जांच कर रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी होने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements