Vayam Bharat

दुर्ग: 6 दिनों के लिए बंद हुआ कुम्हारी फ्लाई ओवर, आज से शुरू हुआ लोड टेस्ट, जाम से बचने वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल

दुर्ग जिले के कुम्हारी फ्लाई ओवर के भिलाई से रायपुर जाने वाली लेन पर आज से लोड टेस्ट किया जा रहा है. इस दौरान फ्लाई ओवर के दूसरे तरफ के लेन को भी बंद किया गया है. 12 से 17 अप्रैल तक 6 दिनों के लिए इसे बंद किया गया है. पुलिस ने हल्के वाहन चालकों से वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है.

Advertisement

दरअसल, दोनों लेन का पिलर एक ही है. इसलिए यदि एक तरफ से वाहनों की आवाजाही होती रही तो उससे फ्लाई ओवर में कंपन आएगा और लोड टेस्ट का परिणाम प्रभावित होगा. बता दें कि कुम्हारी फ्लाई ओवर के भिलाई से रायपुर जाने वाली लेन के आर्च ब्रिज को बदलने के बाद उसका निर्माण कार्य पूरा किया गया है.

डामरीकरण और मार्किंग आदि के कार्य होने के बाद अब उसका लोड टेस्ट किया जा रहा है. लोड टेस्ट के पहले फ्लाई ओवर के तापमान की जांच की गई थी. अब आज से लोड टेस्ट किया जा रहा है.

फ्लाई ओवर के ऊपर 400 टन का भार रखकर उसकी जांच की जाएगी. 5 दिनों तक भार को ऊपर ही रखा जाएगा और नीचे लगे स्केल से फ्लाई ओवर के झुकाव को दर्ज किया जाएगा. 17 अप्रैल को फ्लाई ओवर के ऊपर से भार को हटा दिया जाएगा.

वहीं, अगले 24 घंटों तक ये देखा जाएगा कि फ्लाई ओवर को वापस अपनी स्थिति में पहुंचने में कितना समय लग रहा है. इसके बाद 19 अप्रैल से फ्लाई ओवर के दोनों लेन को पूरी तरह से खोल दिया जाएगा. इसके बाद भारी वाहन भी फ्लाई ओवर के ऊपर से गुजर सकेंगे.

चरोदा क्षेत्र रायपुर आना-जाना करने वाले लोग रायल खालसा ढाबा से ग्राम उरला-ग्राम कुरूदडीह से ग्राम पाहंदा होते हुए अम्लेश्वर होकर महादेव घाट मार्ग होते हुए रायपुर जा सकते हैं. खुर्सीपार और पुरानी भिलाई से रायपुर आने-जाने के लिए सिरसा गेट चौक से ग्राम सिरसा कला से मोतीपुर से अम्लेश्वर मार्ग का उपयोग करें.

इसी प्रकार दुर्ग, सेक्टर एरिया, नेहरू नगर, सुपेला और पावर हाउस के रहवासी रायपुर आने-जाने के लिए नेवई-उतई-फुंडा-मोतीपुर से अम्लेश्वर होकर रायपुरा चौक मार्ग का उपयोग करें.

ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने भिलाई-दुर्ग के आम नागरिकों से अपील की है कि रायपुर आना-जाना करने के लिए यातायात पुलिस द्वारा दिए गए अपने-अपने क्षेत्र के वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें. अपने समय और ईंधन दोनों की बचत करें और जाम की स्थिति से बचें.

Advertisements