दुर्ग में पंचायत सचिव संघ ने शुक्रवार को कलेक्टर, जिला सीईओ और तीनों जनपद सीईओ को ज्ञापन सौंपा। सचिवों ने आयुष्मान कार्ड बनाने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि वरिष्ठ अधिकारी उन पर दबाव बना रहे हैं।
पंचायत सचिव संघ के जिला अध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि सचिवों को उनके मूल कार्यों से नहीं भटकाया जाना चाहिए। ग्राम पंचायत सचिव ग्राम स्तर पर एकमात्र कर्मचारी होते हैं। उनके पास पहले से कई जिम्मेदारियां हैं। इनमें लेखा संधारण और 16 पंजियों का अद्यतन शामिल है। वे ग्रामसभा और समितियों की बैठकें भी करवाते हैं। जन्म-मृत्यु और विवाह पंजीयन भी उनकी जिम्मेदारी है।
विभागीय कार्य पहले से ही लंबित
जिला सचिव शेषनारायण चन्द्रवंशी ने कहा कि विभागीय कार्य पहले से ही लंबित हैं। अतिरिक्त दबाव से काम की गुणवत्ता प्रभावित होती है। विभागीय लक्ष्य पूरे नहीं हो पाते हैं। इसलिए सचिवों को केवल उनके मूल विभागीय कार्यों तक सीमित रखा जाए।
संघ ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही मांगों पर निर्णय नहीं लिया गया तो वे आगे की रणनीति तय करेंगे।