दुर्ग: छावनी पुलिस ने दो बदमाशों को हिरासत में लिया है. पकड़े गए बदमाशों पर चाकूबाजी का आरोप है. पुलिस के मुताबिक एक दिन पहले बदमाशों ने युवक को चाकू मारकर जख्मी कर दिया था. जख्मी युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. हिरासत में लिए गए बदमाशों का आज पुलिस ने जुलूस भी निकाला. बदमाशों को लेकर पुलिस आज मौका ए वारदात पर पहुंची. दोनों बदमाशों को घटनास्थल पर लेकर जाकर पुलिस ने वारदात की तस्दीक की. मौके से बदमाशों के छिपाकर रखे गए चाकू को भी पुलिस ने बरामद किया. हिरासत में लिए गए बदमाशों से पुलिस अब आगे की पूछताछ कर रही है.
चाकूबाजों का निकाला जुलूस: छावनी पुलिस हिरासत में लिए गए बदमाशों को पैदल ही लेकर घटनास्थल पर पहुंची. बदमाशों का जुलूस निकालने के पीछे पुलिस का मकसद आम लोगों के दिलों से बदमाशों का खौफ खत्म करना और पुलिस पर भरोसा बढ़ाना है. दरअसल कर देर शाम मामलू विवाद के बाद दो आरोपियों ने मिलकर एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. दोनों बदमाशों के हमले में युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घटना के बाद दोनों आरोपियों ने कटर वारदात के बाद छिपा दिया था. हम दोनों बदमाशों को लेकर आज मौके पर पहुंचे और करट को बरामद किया. हमलावर और जख्मी युवक दोनों पुराने पहचान वाले हैं. :चेतन चंद्राकर,छावनी थाना प्रभारी
पुलिस ने दी सख्त चेतावनी: दुर्ग पुलिस की लगातार कोशिश है कि गुंडे बदमाशों पर लगाम लगाई जाए. बावजूद इसके गुंडे बदमाश चाकूबाजी जैसी घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. दुर्ग शहर में चाकूबाज लंबे वक्त से पुलिस और कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बने हुए हैं.