दुर्ग पुलिस का ‘CALL OF THE CREATORS’ अभियान; 250 कॉन्टेंट क्रिएटर्स ​​​​​​​को मिली ट्रेनिंग

दुर्ग पुलिस की पहल पर आज साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं को रोकने और आम जनता को डिजिटल माध्यम से जागरूक करने के उद्देश्य से एक अभिनव पहल “CALL OF THE CREATORS” कार्यक्रम महात्मा गांधी कला मंदिर सिविक सेंटर में हुआ।

Advertisement

इस पहल के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से आए 250 डिजिटल क्रिएटर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को “साइबर वॉरियर” के रूप में नामांकित किया गया, जो सोशल मीडिया के माध्यम से साइबर सुरक्षा पर जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे।

Ads

दुर्ग रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग ने इस कार्यक्रम को लेकर कहा साइबर अपराधों से निपटने का सबसे प्रभावी तरीका है – जन जागरूकता। जब आम नागरिक सतर्क होंगे, तभी साइबर अपराधियों की कोशिशें असफल होंगी। डिजिटल क्रिएटर्स के माध्यम से यह संदेश समाज के हर वर्ग तक पहुंचेगा।

जन-जन तक संदेश पहुंचाएंगे क्रिएटर्स

SP विजय अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित साइबर वॉरियर्स कहा हमारी यह पहल तकनीक और समाज के बीच की खाई को पाटने की दिशा में एक सशक्त कदम है।

साइबर वॉरियर्स के माध्यम से हम जन-जन तक यह संदेश पहुंचाएंगे कि सुरक्षित डिजिटल व्यवहार ही साइबर सुरक्षा की पहली सीढ़ी है।

दुर्ग पुलिस की पहल

कार्यक्रम के आयोजन में मेघगंगा ग्रुप और डिजाइनों टीम का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर पुलिस विभाग के ASP सुखनंदन राठौर, उप पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश तिवारी, रक्षित निरीक्षक नीलकंठ वर्मा, उप निरीक्षक डॉ. संकल्प राय भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

दुर्ग पुलिस की यह अभिनव पहल निश्चित रूप से साइबर अपराधों की रोकथाम में एक मील का पत्थर साबित होगी।

Advertisements