Vayam Bharat

स्वर्वेद मंदिर के स्वरुप में दिखेगा, काशी के हथुआ मार्केट का दुर्गा पंडाल…

Varanasi: भव्य पंडाल के माध्यम से दिखेगा काशी का  स्वर्वेद मंदिर वाराणसी में दुर्गा पूजा पंडाल को अब धीरे-धीरे अंतिम रूप दिया जा रहा है. डेढ़ से दो महीने की अथक परिश्रम के बाद भव्य पंडाल तैयार किया जाता है.

Advertisement

आपको बता दें कोलकाता के बाद अगर सबसे ज्यादा कहीं दुर्गा पूजा की धूम रहती है. तो वह काशी है, ऐसे में नवरात्र में काशी मिनी बंगाल के नाम से भी जाना जाता है. और जगह-जगह बनाए गए आकर्षक पंडाल लोगों को रात भर तक घूमने के लिए विवश कर देते हैं.

अगर बात पंडाल बनाने की जाए तो हर बार चेतगंज की स्थित हथुआ मार्केट का पंडाल सबसे भव्य और आकर्षक बनाया जाता है. यहा मां दुर्गा की चलित प्रतिमा लोगो के लिए आकर्षण केंद्र बनी रहती है. कोलकाता के करीब 20 से 25 कारीगर दिन रात एक करके पंडाल को खूबसूरत स्वरूप देने में लगे रहते हैं. और इस बार अगर बनारस में दुर्गा पूजा पंडाल बनाने की बात हो रही हो तो हथुआ मार्केट में इस बार बनारस के ही एक भव्य सर्वेद मंदिर की आकृति बनाई जा रही है. जो कि उसके हूबहू आकृति को पंडाल के माध्यम से उकेरा जाएगा, जिसके अंदर मां दुर्गा विराजमान होगी पंडाल निर्माण में लगे कारीगर ने बताया कि हम लोग डेढ़ से दो महीने के अथक प्रयास के बाद इसको तैयार करते हैं. और इसमें बास, बल्ली, कपड़ा, रस्सी के साथ काटी का प्रयोग किया जाता है और पंडाल को मजबूत बनाने के लिए कहीं-कहीं लोहे की बिम भी हम लोग लगाते हैं वही पंडाल समिति के लोगों ने बताया कि हम लोग हर बार कुछ नया करते हैं. और इस बार भी हमारे दुर्गा पूजा पंडाल में आपको नई चीज देखने को मिलेगी.

Advertisements