महाराष्ट्र के जालना में क्रिकेट खेलने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से एक खिलाड़ी की मौत हो गई. घटना का वीडियो भी सामने आया है जो आपको हैरान कर देगा. दरअसल जालना के डॉक्टर फ्रेजर बॉयज़ मैदान पर आयोजित एक क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ी अचानक पिच पर बैठ गया और धीरे-धीरे उसकी हालत बिगड़ने लगी. जब तक लोगों को कुछ समझ आता तब तक उसकी मौत हो गई. मृतक खिलाड़ी की पहचान मुंबई के नालासोपारा के रहने वाले विजय पटेल के रूप में हुई है.
क्रिकेट खेलने के दौरान बल्लेबाज की मौत
यह चौंका देने वाली घटना क्रिसमस के अवसर पर आयोजित ‘क्रिसमस ट्रॉफी क्रिकेट मैच’ के दौरान हुई. खेलते समय विजय पटेल को अचानक दिल का दौरा पड़ा. मैदान पर मौजूद साथी खिलाड़ियों और आयोजकों ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. विजय की मौके पर ही मौत हो गई थी.
हालांकि, विजय पटेल की मौत के पीछे की आधिकारिक वजह की पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन शुरुआती जांच और अनुमान के अनुसार, उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विजय पटेल खेल के दौरान पूरी तरह से फिट और उत्साहित नजर आ रहे थे लेकिन अचानक उन्होंने सीने में तेज दर्द की शिकायत की और देखते ही देखते मैदान पर गिर पड़े. साथी खिलाड़ियों ने तुरंत मेडिकल सहायता बुलाने की कोशिश की, लेकिन विजय को बचाया नहीं जा सका.
परिवार में पसरा मातम
इस घटना ने जालना और क्रिकेट प्रेमियों को झकझोर कर रख दिया है. स्थानीय लोगों और खिलाड़ियों ने विजय पटेल की इस असामयिक मौत पर दुख व्यक्त किया जिसके बाद आयोजन समिति ने मैच को तत्काल रद्द कर दिया. विजय पटेल के परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया गया है.
वहीं अचानक होने वाली मौत को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि शारीरिक गतिविधियों के दौरान दिल का दौरा पड़ने के मामले बढ़ रहे हैं, जो स्वास्थ्य संबंधी नियमित जांच नहीं कराने की वजह से हो रहे हैं. जालना पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है. अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सटीक कारणों का पता चल सकेगा.