मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना में पति-पत्नी के बीच विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पत्नी हाथ में सब्जी काटने का चाकू लिए हुए हैं और पति उसे छुड़ाने की कोशिश करता नजर आ रहा है। इस घटना में पति के हाथ में चाकू लग गया था। पति का आरोप है कि पत्नी ने उस पर चाकू से हमला किया।
जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच बच्चे के लिए नमकीन लाने की बात पर विवाद हुआ था। पति-पत्नी के बीच विवाद व खींचतान के दौरान पत्नी के हाथ से सब्जी काटने का चाकू पति को लग गया। घायल पति को सैलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया।
थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया ने बताया कि सैलाना के मस्जिद चौराहा कालिका माता रोड़ निवासी 32 वर्षीय फिरोज पुत्र रहमत हुसैन का बच्चे को नमकीन दिलाने ले जाने की बात पर पत्नी मुस्कान बी से विवाद के बाद दोनों के बीच मारपीट हो गई।
मुस्कान के हाथ में सब्जी काटने का चाकू था, जिससे फरोज को लगा कि वो अपने हाथ की नस काट रही है। उसने चाकू छीनने का प्रयास किया तो उसी के हाथ में चाकू लग गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पति-पत्नी ने एक दूसरे के खिलाफ दर्ज करवाया प्रकरण
विवाद में पुलिस ने दोनों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिरोज ने अपनी पत्नी मुस्कान पर चाकू से हमला कर मारपीट करने और मुस्कान ने अपने पति फिरोज पर चाकू से चोट पहुंचाने और मारपीट करने की शिकायत दर्ज करवाई है।