बरेली : जिले से एक मामला सामने आया है जहां डिलीवरी बॉय ने दरोगा पर चेकिंग के दौरान डंडा मारने का आरोप लगाया है.युवक ने मामले की शिकायत एसएसपी अनुराग आर्य से की है. थाना सुभाष नगर क्षेत्र के नेकपुर गल्ला मंडी निवासी युवक अजीत कश्यप ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.
अजीत कश्यप का कहना है कि वह डिलीवरी बॉय का कार्य करता है सोमवार की रात कार्य समाप्त कर घर लौट रहा था थाना किला क्षेत्र के सत्य प्रकाश पार्क के पास वाहन चेकिंग कर रहे हैं सब इंस्पेक्टर वीरभद्र सिंह ने बिना रोके और बिना कोई कारण बताए अचानक डंडा मार दिया डंडा सीधा युवक की आंख के नीचे लगा जिससे वह गाड़ी समेत गिर गया और आंख के नीचे गंभीर चोट लग गई चोट से खून बहने लगा.
पीड़ित का आरोप है कि सब इंस्पेक्टर ने उसके दोस्त सोनू की गाड़ी को कब्जे में ले लिया जबकि चाबी उसके पास थी इसके अलावा उसका मेडिकल भी नहीं कराया गया.आरोप है कि करीब 15-20 मिनट तक उसे बीआर गुप्ता अस्पताल के पास एक क्लीनिक में जबरन बैठाया रखा गया और मोबाइल छीन लिया गया ताकि वह परिवार को सूचना न दे सके.
काफी मन्नत करने के बाद मोबाइल लौटने पर उसने घर पर फोन कर घटना की जानकारी दी परिजन मौके पर पहुंचे तो उसे लेकर अधिकारी के आवास पहुंचे जहां से सीओ बारादरी पंकज कुमार को घटना की जानकारी दी गईसीओ ने युवक का इलाज करवा उसको घर भेज दिया।मंगलवार को युवक ने मामले की शिकायत एसएसपी से की और न्याय की गुहार लगाई है.