भोपाल : नवरात्रि का पर्व उत्साह के साथ देश भर में मनाया जाता है. नवरात्रि के दौरान तरह-तरह की झांकियां लोगों का मन मोहिती हुई नजर आती है. इस बार राजधानी भोपाल में एक तरफ प्रतिमाओं के निर्माण किया जा रहा है.
तो दूसरी तरफ शहर में झांकियों का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है. जिसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नवरात्रि पर देवी स्थलों पर खास प्रबंध के निर्देश दिए हैं.
सीएम मोहन यादव ने मंत्रालय के अफसरों के साथ जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि, सभी देवी स्थलों पर खास प्रबंध किए जाएं और श्रद्धालुओं की क्षमता के अनुसार प्रबंध हो.
इसके साथ ही देवी स्थल आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो. बता दें कि नवरात्रि के विजयदशमी भी का पर्व भी धूमधाम से मनाई जाएगा। जिसे लेकर भी सीएम ने खास प्रबंध के निर्देश दिए हैं।