गौरेला में छात्रावास के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान प्राचार्य को जब खामियां मिली तो प्राचार्य के छात्रावास अधीक्षक को फटकार लगाई है . दरअसल शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य बी के खरे को शासकीय बालक छात्रावास जोगिसार में रहने वाले छात्रों ने मौखिक शिकायत की थी कि छात्रावास में उन्हें गुणवत्ताहीन भोजन दिया जाता है और छात्रावास में मिलने वाली सुविधाओं उन्हें नही दी जाती हैं जिसके बाद प्राचार्य ने छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया.
इस दौरान अधीक्षक लखन बघेल की लापरवाही से छात्रावासों में मौजूद अनियमितताएं सामने आईं, वही छात्रावास अधीक्षक से प्राचार्य के द्वारा रजिस्टर पंजी और खाद्यान पंजी की मांग की गई जिसपर अधीक्षक के द्वारा प्रस्तुत नही किया गया. और बहाने बनाने लगे जिस पर प्राचार्य ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इसकी शिकायत सहायक आयुक्त से की है. वही छात्रावास के छात्रों सहित गांव की सरपंच शीला पैकरा और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी शिकायत कर अधीक्षक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है.