आंध्र-प्रदेश में 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं. 10वीं कक्षा की परीक्षा 17 मार्च से 31 मार्च 2025 तक आयोजित की जा रही हैं. इसी बीच परीक्षा के दौरान एक हादसा हो गया. यहां ड्यूटी पर तैनात एक परीक्षा निरीक्षक (examination invigilator) को सांप ने काट लिया. निरीक्षक को सांप के काटे जाने के बाद परीक्षा केंद्र पर हड़कंप मच गया.
यह घटना आंध्र प्रदेश के पालनाडु के चिलकालूरिपेट से सामने आई है, जहां 17 मार्च से शुरू हुई बोर्ड परीक्षा चल रही है. निरीक्षक का नाम करीमुल्लाह बताया जा रहा है, जो वेद स्कूल में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान एक सांप ने उन्हें काट लिया, जिसके बाद वहां मौजूद बच्चों में अफरा तफरी मच गई. पीड़ित करीमुल्लाह को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इलाज के बाद अब पीड़ित की हालत ठीक है.
परिजनों ने जताई चिंता
परीक्षा केंद्र पर सांप के काटने की घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद स्कूल के बच्चों के अभिभावकों ने चिंता जताई. अभिभावकों ने प्रशासकों पर गुस्सा जाहिर किया. उनका कहना है कि अगर किसी बच्चे को सांप ने काट लिया तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा. इसके साथ ही उन्होंने स्कूल पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया. इस तरह स्कूल के अंदर निरीक्षक को सांप के काटे जाने के बाद से बच्चों के परिजन चिंता में आ गए हैं कि कहीं उनके बच्चों के साथ इस तरह की घटना न घट जाए. निरीक्षक के काटे जाने के बाद परिजनों में डर है.
पहले छात्र को काटा था
स्कूल में सांप के काटे जाने की ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले कि हाल ही में एक छात्र को सांप के काटने की घटना सामने आई थी, जहां एक दसवीं कक्षा के छात्र को सांप ने काट लिया था. अब परीक्षा केंद्र में ड्यूटी पर तैनात निरीक्षक को ही सांप ने काट लिया, जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह घटना पालनाडु जिले के चिलकालूरिपेट वेद स्कूल में घटी.