Vayam Bharat

बातचीत के दौरान पुलिसकर्मी को आया गुस्सा, युवक पर तान दी पिस्टल

उत्तर प्रदेश :  इटावा से एक मामला सामने आया है। जहां पर एक युवक और पुलिसकर्मी के बीच बातचीत हो रही थी और इस दरमियान बातचीत इस कदर बड़ी की पुलिसकर्मी ने युवक के ऊपर पिस्टल तान दी जिससे बातचीत और बिगड़ गई.

Advertisement

गुस्से में दिखाई दिया पुलिसकर्मी

इटावा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा वीडियो चकरनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत निरंजन इंटर कॉलेज के पास का बताया गया है. यहां वायरल वीडियो में देखा गया है कि डायल 112 पीआरबी पुलिस कांस्टेबल और किसी युवक के बीच में बातचीत होती है और इसी दौरान अचानक से सिपाही पिस्टल निकाल लेता है और युवक के ऊपर तान देता है.

फिर बाद में लड़के को मां बहन की गालियां भी देता है. इसके बाद मामला और बिगड़ जाता है. वहीं पास में खड़े कुछ लड़के इसका विरोध करते हैं और पुलिस वाले से अभद्रता करने पर उतर आते हैं. फिर बाद में पुलिस कांस्टेबल के साथ में दूसरा सिपाही अपने सिपाही को समझता है और पूरे मामले को शांत करने की कोशिश करता है। फिर बाद में मामला शांत होता हुआ दिखाई देता है.

वायरल वीडियो को लेकर एसपी ग्रामीण ने दी जानकारी 

चकरनगर सीओ प्रेम कुमार थापा ने मामले को लेकर जानकारी दी और बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है. इस मामले की जांच की जा रही है और उच्च अधिकारियों को पूरे मामले के बारे में जानकारी दे दी गई है. वहीं इस मामले में एसपी ग्रामीण सतपाल सिंह ने भी जानकारी देते हुए बताया है कि पूरे मामले की गंभीरता के साथ जांच पड़ताल की जा रही है.

चकरनगर सीओ को जांच के लिए आदेश दिए हैं जल्द ही पूरे मामले के बारे में पता चल जाएगा की हकीकत क्या है. लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि आखिरकार मामला इतना कैसे बढ़ गया.

Advertisements