Left Banner
Right Banner

शादी में विदाई के दौरान भिड़े बराती व घराती, नहीं उठी दुल्हन की डोली

उत्तर प्रदेश :  बहराइच में ग्राम पंचायत मुरव्वनपुरवा में सुबह विदाई के दौरान दहेज में मिली बाइक को लेकर बराती व घराती भिड़ गए. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले.मारपीट में चार लोगोंं को चोटें आई हैं.वहीं दूल्हन पक्ष ने विदाई से इन्कार कर दिया.पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.

 

खैरीघाट क्षेत्र की ग्राम पंचायत बहोरिकापुर के मजरा मुरव्वनपुरवा निवासी हसनू सोनकर की बेटी की शादी थी. मोतीपुर क्षेत्र के ढकुआ गांव से बरात आई थी. शादी की सभी रस्में पूरे विधि विधान से संपन्न हुईं.सुबह विदाई के दौरान दुल्हन के भाई राजितराम सोनकर उर्फ मोटे ने दूल्हे राजकुमार सोनकर बाइक दी. आरोप है कि बाइक तीन दिन पुरानी बताकर दूल्हा राजकुमार भड़क गया और बाइक न लेने की बात कहते हुए गाली गलौज शुरू कर दी.

वहीं विवाद शांत कराने पहुंचे राजितराम के बड़े बहनोई कुलेराज पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया.कुलेराज पर हमले के बाद बराती व घराती दोनों आमने सामने आ गए और जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट में दूल्हन पक्ष के राजितराम उर्फ मोटे, निरहू, सुमित, कुलेराज घायल हो गए. भाई राजितराम की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए सीएचसी शिवपुर में भर्ती करवाया गया है.

दूल्हे के भाई राम किशुन ने खैरीघाट थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं लड़की पक्ष ने दुल्हन की विदाई से इन्कार कर दिया है.खैरीघाट थाना प्रभारी जयदीप दुबे ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement