बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के गोपारा गांव निवासी इंटरमीडिएट के छात्र ने बुधवार को आईपीएल में my 11 circle टीम में 49 रूपये लगा दिया. इसके बाद विवेक को सही टीम चुनने पर तीन करोड़ रूपये और एक थार के लिए चुना गया है। इसको लेकर पूरे जिले में कौतूहल है.
पयागपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत गोपारा निवासी विवेक मौर्या इंटर में पढ़ाई कर रहे हैं. उनके पिता कृष्ण देव मौर्य एक शराब की दुकान पर मुनीम थे. जबकि विवेक का भाई पयागपुर नगर पंचायत के भूपगंज बाजार में आइसक्रीम की दुकान का संचालन करते हैं। जिसमें अब पिता भी लग गए हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
विवेक ने बताया कि उन्होंने बुधवार को हुए मैच में my 11 circle में 49 रूपये लगाकर टीम बनाई. जीत होने के बाद उनके द्वारा चुने गए टीम को पहला स्थान मिला. जिस पर विवेक को तीन करोड़ रूपये के साथ एक थार वाहन भी मिलेगा. विवेक की इस सफलता से माता पिता के साथ रिश्तेदारों में खुशी है.
वहीं विवेक की जीत पर पूरे जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है.आईपीएल के दौरान जिले के सैकड़ो युवा अलग-अलग प्लेटफार्म पर टीम बनाकर खेलते हैं लेकिन पहली बार यह है कि बहराइच जिले में किसी ने इतनी बड़ी रकम माई सर्किल 11 में जीती है.