लखीमपुर खीरी: जिले में मोहर्रम का जुलूस निकालने के दौरान अराजक तत्वों की हरकत से दो समुदायों में तनाव फैल गया। एक पक्ष द्वारा पथराव करने से घर के लोग सहम गए। सोलर पैनल व अन्य सामान क्षतिग्रस्त होने पर पुलिस भी अलर्ट हुई। उसने मौके पर आकर दोनों पक्षों को शांत कराकर हालात संभाला। इस मामले में एक पक्ष के चार लोगों को नामजद करते हुए केस दर्ज कराया गया है।
मामला शारदा नगर क्षेत्र का है, जहां मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे जोश के साथ ताजियों का जुलूस निकाल रहे थे। ग्राम बड़ागांव इलाके में जुलूस निकालने के दौरान इसमें शामिल कुछ लोगों ने सफेद रंग का पाउडर उड़ाना शुरू कर दिया। यही नहीं घरों की तरफ निशाना साधकर पाउडर उछाला गया। इसी दौरान वहां रहने वाले पंकज कुमार ने युवकों की इस हरकत पर एतराज किया तो शांत होने के बजाय पाउडर फेंक रहे लोग उग्र हो गए।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
तैश में आए युवकों ने ईंट पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। आरोप है कि इन तीनों के साथ-साथ नूरी के उकसाने पर पंकज और पड़ोसी भारत प्रसाद, रामचंद्र गुप्ता और गुरु प्रसाद के घरों पर ईंट-पत्थर चलाए गए। इस दौरान अभद्रता भी की गई। पथराव में सभी के घरों पर लगी टीन शेड और सोलर पैनल टूट गए हैं।
सूचना पाकर सीओ सिटी, एसडीएम और थाना शारदा नगर प्रभारी मौके पर पहुंचे। स्थिति को देखते हुए कई थानों की पुलिस और पीएसी को भी बुलाया गया। अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। मामले में पुलिस ने शारदानगर के बड़ागांव निवासी तालिब, जाहिद, सुलेमान और नूरी पर मुकदमा दर्ज किया है।