रायबरेली में स्वागत के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य को युवकों ने जड़े थप्पड़, समर्थकों ने जमकर पीटा…

रायबरेली: रायबरेली पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य का स्वागत करने के बहाने आए दो युवकों ने उन पर थप्पड़ जड़ दिए. इससे नाराज कार्यकर्ताओें ने आरोपी युवकों को दौड़ा कर पीटा. पुलिस को मामला शांत कराने में पसीने छूट गए.

काफी देर तक मौके पर अफरातफरी का माहौल रहा. अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य बुधवार को फतेहपुर जा रहे थे. इस दौरान वह रायबरेली में रुके. शहर के सारस चौराहे पर कार्यकर्ता उनका स्वागत कर रहे थे. इसी दौरान दो युवकों ने मौर्य के थप्पड़ जड़ दिए. इससे नाराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोपी युवकों को दौड़ा दौड़ा कर पीट दिया. इस दौरान पुलिस को मामला शांत कराने में छूटे पसीने. काफी देर तक मौके पर अफरातफरी का माहौल रहा.

पुलिस आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

Advertisements