वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार के पास मिले देसी शराब के 58 पव्वे,आरोपी गिरफ्तार

ब्यावर: रायपुर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. शुक्रवार को सबलपुरा रोड स्थित चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार के पास से देशी शराब के 58 पव्वे बरामद किए गए. आरोपी मोटरसाइकिल चालक श्याम लाल उम्र 35 वर्ष निवासी सबलपुरा को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है.

रायपुर थाना एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है,अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध रूप से सबलपुरा रोड स्थित आती एक बाइक को रोका और तलाशी ली. तलाशी के दौरान बाइक पर रखे बैग में छिपाकर रखी गई देशी शराब की 58 बोतलें (पव्वे) बरामद की गईं.

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान श्याम लाल पुत्र सुजाराम नायक निवासी सबलपुरा के रूप में हुई है. पूछताछ में उसने बताया कि वह यह शराब अवैध रूप से बेचने के लिए ले जा रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है. थाना प्रभारी डॉ नवलकिशोर चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी नजर रखी जा रही है और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कांस्टेबल सुरेश मीणा, अशोक कुमार, मौजूद रहे.

Advertisements