Vayam Bharat

दुष्यंत चौटाला अपनी सीट पर चौथे नंबर पर, जानिए जुलाना से विनेश फोगाट का हाल

हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों पर पांच अक्टूबर को हुई वोटिंग के बाद मंगलवार को मतगणना होगी. इस बार बीजेपी राज्य में हैट्रिक की उम्मीद है जबकि लगभग एक दशक बाद राज्य में सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है. इस चुनाव में मुख्य रूप से बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, इनेलो-बसपा और जेजेपी-आजाद समाज पार्टी शामिल हैं.

Advertisement

मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी. हरियाणा में हुए चुनावों में आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस की विनेश फोगाट की किस्मत का फैसला होगा.

कौन किन सीटों पर आगे या पीछे?

जुलाना से विनेश फोगाट पीछे
सिरसा से गोपाल कांडा पीछे
उचाना कलां से दुष्यंत चोटाला पीछे, चौथे नंबर पर
भूपेंद्र सिंह हुड्डा 11000 वोट से आगे
अंबाला कैंट से अनिल विज पीछे
– हरियाणा की सभी 90 सीटों के रुझान आए गए हैं. रुझानों में कांग्रेस की जबरदस्त लहर है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला-किलोई सीट से आगे हैं.

– शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिलता नजर आ रहा है.

– शुरुआती रुझानों में जुलाना से कांग्रेस की विनेश फोगाट आगे चल रही हैं.

Advertisement
– झज्जर विधानसभा क्षेत्र में वैलेट पेपर की गिनती के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी गीता भुक्कल आगे

– शुरुआती रुझानों में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई सीट से आगे चल रहे हैं.

– हरियाणा में शुरुआती रुझानों में बीजेपी चार जबकि कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है.

– हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मतगणना शुरू होने से पहले कहा कि आज मतगणना का दिन है और मुझे पूरा यकीन है कि बीते दस सालों में बीजेपी सरकार ने जो काम किया है, उसके दम पर हम सूब में तीसरी बार सरकार बनाएंगे. हमारी सरकार हरियाणा के लोगों की सेवा करती रहेगी. कांग्रेस सत्ता के लिए काम करती है जबकि बीजेपी जनसेवा की भावना से काम करती है.

– हरियाणा के कैथल से कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि एग्जिट पोल से पता चलता है कि हम राज्य की 90 सीटों में से 60 सीटें जीतने जा रहे हैं. लेकिन मैं कहता हूं कि हम 70 सीटें जीत रहे हैं और कैथल की सीट भी जीतेंगे. आज हर कोई बदलाव चाहता है. लोग बीजेपी के 10 साल के भ्रष्ट शासन से थक गए हैं. वे बदलाव चाहते हैं. मैं जानता हूं कि कांग्रेस बदलाव और न्याय लेकर आएगी.

Advertisements