Left Banner
Right Banner

देशभर में दशहरा की धूम, दिल्ली-पटना और जम्मू में जला रावण; बारिश के बीच लोगों में उत्साह

दशहरे पर आज शाम देशभर में रावण का दहन किया गया. जम्मू, दिल्ली और पटना सहित देश के कई शहरों में रावण दहन के कार्यक्रम आयोजित किए गए थे, जिसमें लाखों लोगों ने भाग लिया. दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने श्रीधार्मिक लीला समिति द्वारा आयोजित विजयादशमी उत्सव में रावण के पुतले को प्रतीकात्मक रूप से जलाने के लिए तीर चलाया. बता दें कि दिल्ली में लगातार बारिश के बावजूद दशहरा को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने है. रावण दहन स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ी है. लोग छाते और रेनकोट के साथ कार्यक्रम का आनंद ले रहे हैं.

 

Advertisements
Advertisement