डायनामाइट को घर में रखी बैटरी से जोड़ने पर हुआ विस्फोट, चार बच्चे घायल

जिले के ग्राम मिलानपुर में सोमवार दोपहर में डायनामाइट के विस्फोट से चार बच्चे घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मिलानपुर में निवास करने वाले 8 वर्षीय अंकित पिता अशोक सलामे, 9 वर्षीय बबीता पिता मनिष सलामे, 7 वर्षीय अंकिता पिता अशोक सलामे और 13 वर्षीय नीलम पिता रमेश सरियाम गांव के पास की नदी किनारे पड़े डायनामाइट को उठाकर घर ले आए।

दोपहर करीब एक बजे घर में लाइट जलाने के लिए रखी बैटरी से उन्होंने उसके तार जोड़ दिए। इससे तेज विस्फोट हो गया। चारों घायल हो गए। घर में मौजूद संगीता सलामे ने विस्फोट की आवाज सुनी, तो वह कमरे में गई। चारों तरफ धुंआ फैला हुआ था। बच्चे घायल पड़े थे। आसपास के लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया।

बैटरी से जोड़ने पर फट गया डायनामाइट

घायल बबीता ने बताया कि वह कमरे में थी। इस दौरान दूसरे बच्चों ने डायनामाइट को बैटरी से जोड़ दिया। वह मौके पर ही फूट गया। उसे चेहरे, हाथ और पैर में उसके टुकड़े लगे हैं। घायल अंकित सलामे ने बताया कि बैटरी से तार जोड़ते ही फूट गया। हम सबको चोट आई।

बच्चों को नहीं आई कोई गंभीर चोटें

कोतवाली थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया ने बताया कि चार बच्चे किसी सामग्री के विस्फोट से घायल हुए हैं। बैतूल बाजार पुलिस मौके पर जांच कर रही है। इसके बाद ही स्पष्ट होगा कि आखिर विस्फोट किससे हुआ है। सभी बच्चों की हालत इलाज के बाद सामान्य है।

जिला अस्पताल के डा रंजीत राठौर ने बताया कि बच्चों को किसी सामग्री के विस्फोट से चोट आई है। आरंभिक रूप से डायनामाइट का विस्फोट होने की आशंका है। सभी को प्रथमिक इलाज करने के बाद भर्ती किया है। किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है।

Advertisements