अयोध्या में रात 10 बजे तक चलेंगी ई-सिटी बसें, 25 और बसों की मांग भेजी गई

अयोध्या: नगरीय परिवहन को सुगम बनाने के लिए शुरू की गई ई-बस सेवा अब यात्रियों को रात 10 बजे तक उपलब्ध होगी. पहले इनका संचालन शाम 7 बजे तक सीमित था. शुक्रवार को मंडलायुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई अयोध्या सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

बैठक में तय हुआ कि सआदतगंज से हाईवे होते हुए साकेत फ्यूल पंप तक ठहराव स्थल निर्धारित किए जाएंगे. इसके अलावा मेलों के दौरान सिटी बसों का संचालन सआदतगंज बाईपास से धर्मपथ मार्ग होते हुए लता मंगेशकर चौक तक किया जाएगा.

परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक विमल राजन ने बताया कि मंडलायुक्त के निर्देश पर 25 और ई-बसों की मांग नगरीय परिवहन निदेशालय को भेजी गई है। नई बसें मिलने पर यात्रियों को और अधिक सुविधा मिलेगी.

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की दुबग्गा डिपो से संचालित 25 ई-बसों को अब अयोध्या सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के नाम पर स्थानांतरित किया जाएगा.

बैठक में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार, प्रबंध निदेशक सिटी ट्रांसपोर्ट, पुलिस अधीक्षक यातायात व आरटीओ भी मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement