मऊगंज में ई-केवाईसी अनिवार्य: एक हफ्ते में पूरे होंगे 1.49 लाख लाभार्थियों के काम

मऊगंज : जिले में खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत पंजीकृत सभी लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी कराना अब अनिवार्य कर दिया गया है। कलेक्टर संजय कुमार जैन ने जिले में शेष बचे 1 लाख 49 हजार 131 लाभार्थियों का ई-केवाईसी कार्य एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.

Advertisement

 

शिविरों में नोडल अधिकारी, पटवारी, राशन दुकान के सेल्समैन, ग्राम रोजगार सहायक और ग्राम पंचायत सचिव की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी, जिससे प्रक्रिया में पारदर्शिता और गति लाई जा सके.

 

नई व्यवस्था के तहत जिले की सभी राशन दुकानें प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी. इसके बाद संबंधित सेल्समैन घर-घर जाकर शेष लाभार्थियों का ई-केवाईसी करेंगे. प्रत्येक सेल्समैन को अपने क्षेत्र के बचे हुए लाभार्थियों की सूची प्रदान की गई है, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रह जाए.

 

इसके साथ ही अभियान के दौरान राशन कार्ड से मृत व्यक्तियों के नाम हटाने, स्थायी रूप से प्रवास कर चुके लोगों के नाम व डुप्लीकेट नामों को हटाने की कार्रवाई भी की जाएगी. जो लोग किसी कारणवश शिविर में नहीं पहुंच सकेंगे, उनके घर जाकर ई-केवाईसी की सुविधा दी जाएगी.

 

एसडीएम को शिविरों की निगरानी करने और दैनिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, सहायक आपूर्ति अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में शिविर लगाने और समन्वय बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई है.

 

प्रशासन की इस सक्रिय पहल से उम्मीद जताई जा रही है कि जिले के सभी पात्र हितग्राही तय समयसीमा के भीतर ई-केवाईसी करा सकेंगे और खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ बिना किसी बाधा के प्राप्त कर सकेंगे.

Advertisements