राशन कार्डधारकों की ई-केवायसी अनिवार्य: 30 अप्रैल तक पूरी करनी होगी प्रक्रिया, गांव-मोहल्लों में लगेंगे शिविर

मध्य प्रदेश में राशन कार्डधारकों की ईकेवायसी और किसानों को गेहूं का भुगतान जल्द करने के लिए बुधवार को महत्वपूर्ण बैठक हुई। खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की अपर मुख्य सचिव रश्मि शमी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की।

Advertisement

बैठक में सभी जिलों के कलेक्टर और विभागीय अधिकारी शामिल हुए। अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के सभी लाभार्थियों की ईकेवायसी 30 अप्रैल तक पूरी करें। मोबाइल ऐप से फेस ऑथेंटिकेशन किया जाएगा। सभी पात्र हितग्राहियों के आधार नंबर पहले ही डेटाबेस में जुड़ चुके हैं।

विभाग के आयुक्त कर्मवीर शर्मा ने कहा कि ईकेवायसी के लिए टीमें बनाई जाएं। गांव और मोहल्लों में शिविर लगाए जाएं। रोजाना सत्यापन किया जाए। समय सीमा में ईकेवायसी न कराने वाले लाभार्थियों का नाम काटा जाएगा।

गेहूं खरीदी को लेकर निर्देश दिए गए कि सभी किसानों के बैंक खाते आधार से जोड़े जाएं। स्लॉट बुकिंग की आखिरी तारीख 26 अप्रैल है। खरीदी केंद्रों पर तौल कांटों की संख्या बढ़ाई जाए। साथ ही पीने का पानी, छाया और अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं।

बैठक में इंदौर से उपायुक्त राजस्व सपना लोवंशी, सहायक संचालक कृषि नम्रता गुरनानी, नागरिक आपूर्ति के क्षेत्रीय प्रबंधक रिंकेश वैश्य समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisements