Vayam Bharat

ससुराल विवाद में ई-रिक्शा चालक पर हमला, साले समेत कई पर केस दर्ज

 

Advertisement

मुज़फ्फरनगर : मंसूरपुर थाना क्षेत्र मेँ पत्नी पक्ष से मनमुटाव के चलते एक युवक की साले के इशारों पर कुछ युवकों ने पिटाई कर दी.ई-रिक्शा चलाने वाले पीडि़त ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

थाना क्षेत्र के गांव पुरबालियान निवासी पप्पू पुत्र अब्बास ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसका अपने ससुराल वालों से विवाद चल रहा है. शनिवार को वह अपनी ई रिक्शा लेकर मंसूरपुर बस स्टैंड के पास खड़ा था. तभी वहां उसका साला आमीर पुत्र इमरान निवासी न्याजुपुरा अपने साथियों के साथ आया और उसने दूर से ही अपने साथियों को इशारा किया
इशारा मिलते ही उसके साथियों ने लाठी डंडों से वार करते हुए गालियां दी.

हमलावरो ने लात, घूंसों, बेल्टो आदि से उस पर कई वार किये जिससे वह घायल हो गया.उसके शोर मचाने पर जब लोग इकट्ठा हो गए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Advertisements