ई-रिक्शा चालक हत्याकांड का खुलासा: झांसी से दबोचा गया 11वीं का छात्र, पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा

गोण्डा : नवाबगंज थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक संगम लाल की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है.एसओजी और सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने झांसी से एक नाबालिग आरोपी को पकड़कर बड़ा राजफाश किया.आरोपी ग्यारहवीं का छात्र है, जिसने पूछताछ में हत्या की चौंकाने वाली वजह बताई है.

26/27 अगस्त की रात ई-रिक्शा चालक संगम लाल की हत्या कर शव को गांव के बाहर झाड़ियों में फेंक दिया गया था.मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ तो पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तीन टीमों का गठन किया.एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त कार्रवाई में लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए

22 सितंबर को पुलिस ने झांसी से एक नाबालिग आरोपी को अभिरक्षा में लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह झांसी का रहने वाला है और अयोध्या दर्शन के लिए आया था.रेलवे स्टेशन पर उसकी मुलाकात संगम लाल से हुई.देर रात रिक्शा चालक उसे सुनसान जगह ले गया और अप्राकृतिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और पर्स झाड़ियों में फेंककर फरार हो गया.

नाबालिग की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक का पर्स और आधार कार्ड बरामद कर लिया है.नवाबगंज पुलिस ने कानूनी कार्रवाई पूरी कर आरोपी को किशोर न्यायालय में पेश कर दिया है.

Advertisements
Advertisement