स्टूडेंट्स से भरी ई-रिक्शा और कार की भिड़ंत:कोरबा में 7 बच्चे घायल, शराब के नशे में था ड्राइवर, दोनों गाड़ियां जब्त

छत्तीसगढ़ के कोरबा में स्टूडेंट्स से भरी ई-रिक्शा और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में 7 बच्चे घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा ड्राइवर शराब के नशे में था। यह घटना मानिकपुर चौकी क्षेत्र के शारदा विहार पेट्रोल पंप के पास की है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, ई-रिक्शा ड्राइवर संतोष सारथी करियर पब्लिक स्कूल के बच्चों को घर छोड़ने जा रहा था। इस दौरान ई-रिक्शा और कार की टक्कर हो गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को अस्पताल ले गए।

 

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ई-रिक्शा ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और ऑटो-कार जब्त कर लिया गया है। चारपहिया पोड़ी बहार निवासी धमेंद्र डनसेना की है। मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि ड्राइवर का अल्कोहल मीटर से परीक्षण किया गया है और उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Advertisements