Vayam Bharat

Delhi: चार्जिंग पर लगा था गली में खड़ा ई-रिक्शा, 7 साल के बच्चे का हाथ टच होते ही लगा करंट, मौत, हत्या का केस दर्ज

उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के शालीमार बाग (Shalimar Bagh) इलाके में करंट लगने से 7 साल की बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. बच्चे को चार्जिंग में लगे ई- रिक्शा को छूने से करंट लग लग गया था. बताया जा रहा है कि खुले तार होने की वजह से रिक्शा में करंट आ गया. पुलिस ने इस मामले को लेकर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शालीमार बाग के CA ब्लॉक जेजे बस्ती कॉलोनी में करंट लगने से पहले भी हादसे हो चुके हैं.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला शालीमार बाग इलाके में जेजे बस्ती कॉलोनी का है. यहां मंगलवार की दोपहर 7 साल के बच्चे को करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से करंट लगने से मौत के कई मामले सामने आए हैं.

दरअसल, यहां अवैध तरीके से ई-रिक्शा चार्जिंग के पॉइंट बनाए गए हैं, जिसमें कई जगहों पर तार खुले हैं. बारिश के कारण अर्थिंग होने से ई-रिक्शा में करंट आ गया. यहां एक 7 साल का बच्चा अपने रिश्तेदार के घर पर राखी का त्योहार मनाने आया था. वह यहां घर से बाहर निकला तो उसका हाथ ई- रिक्शा में लग गया. ई-रिक्शा में करंट आ रहा था, जिसकी चपेट में बच्चा आ गया.

करंट लगते ही बच्चा जमीन पर गिर गया. आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत उसे वहां से उठाया और आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है.

Advertisements