Vayam Bharat

हार्ट रेट और बुखार की जानकारी देंगे इयरबड्स, Apple कर रहा बड़ी तैयारी

Apple अपने अपकमिंग AirPods Pro को लेकर बड़ी तैयारी कर रहा है. Bloomberg के Mark Gurman की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी कंपनी एक बड़ी प्लानिंग बना रही है. कुछ नए फीचर पर टेस्टिंग की जा रही है, जिसकी मदद से नेक्स्ट जेन AirPods Pro में हार्ट रेट और बॉडी टेंप्रेचर को मॉनिटर किया जा सकेगा.

Advertisement

Apple ने नेक्स्ट जनरेशन AirPods Pro को लेकर काम शुरू हो चुका है, जिसमें Apple Watch जैसे कई हेल्थ फीचर्स शामिल होंगे. इस साल कंपनी ने इसमें Hearing Aid फीचर को लॉन्च किया है, जो iOS 18.1 पर काम करता है.

Apple Watch में हेल्थ फोक्स्ड फीचर्स देने के बाद कंपनी AirPods Pro के नेक्स्ट वर्जन में हेल्थ ट्रैकिंग के एडवांस्ड फीचर्स को शमिल करने जा रही है. इसके बाद यूजर्स को बुखार आदि चेक करने में आसानी होगी.

कई लोगों की जान बचा चुकी है Apple Watch

Apple Watch अपने हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स की मदद से कई लोगों की जान बचा चुकी है. इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं जो ऑटोमैटिक काम करते हैं, ऐसे में यूजर्स अगर बेहोश या फिर उसका एक्सीडेंट हो जाता है, तो वॉच ऑटोमैटिक एंबुलेंस आदि को घर बुला सकती है.

क्या Airpods में मिलेगा कैमरा?

Apple AirPods Pro को लेकर पहले भी जानकारी सामने आई थी कि कंपनी इसमें कैमरा लगाने का प्लान बना रही है, हालांकि Gurman ने बताया कि कैमरा वाला AirPods लॉन्च होने में अभी लंबा समय है. इसको लेकर कोई टाइम लाइन आदि भी सामने नहीं आई है.

apple airpods में है ये खास फीचर

apple ने इस साल आयोजित इवेंट के दौरान अपना airpods pro 2 भी पेश किया था. लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने बताया था कि यह airprods pro में hearing aid फीचर को शामिल किया है. ऐसे में जो ऊंचा सुनते हैं वे लोग इसका इस्तेमाल करके ज्यादा बेहतर तरीके से और क्लियर सुन सकते हैं. इस प्रोडक्ट को fda सर्टिफिकेशन प्राप्त हो चुका है.

AirPods Pro 2 Amplify की फ्रीक्वेंसी को बढ़ा देगा, जिसकी वजह से जिन लोगों को कम सुनाई देता है, उन लोगों के लिए यह प्रोडक्ट एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इसके लिए डिवाइस में iOS 18.1 होना जरूरी है.

Advertisements