चंडीगढ़ में मंगलवार तड़के दो नाइट क्लबों के बाहर धमाका होने की खबर है. संदिग्ध हमलावरों ने सेक्टर 26 स्थित नाइट क्लबों की ओर विस्फोटक फेंके. पहले कहा जा रहा था कि जिस क्लब को निशाना बनाकर विस्फोटक फेंका गया. वह क्लब रैपर बादशाह का था लेकिन पुलिस ने इससे अब इनकार कर दिया है.
कहा जा रहा है कि दो अज्ञात बाइकसवारों ने संदिग्ध विस्फोटक फेंके. संदिग्धों ने मंगलवार तड़के चार बजे के आसपास ये हमला किया. बताया जा रहा है कि ये बहुत ही कम क्षमता का ब्लास्ट था. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.
इससे पहले खबर थी कि यह ब्लास्ट रैपर बादशाह के नाइट क्लब में हुआ है. लेकिन अब चंडीगढ़ पुलिस ने साफ कर दिया है कि यह ब्लास्ट बादशाह के क्लब Seville में नहीं हुआ है बल्कि De.orra में हुआ है. De.orra के बगल में ही बादशाह का नाइट क्लब Seville है. पुलिस इसे बम भी नहीं कह रही है. पुलिस का कहना है कि उन्हें मौके से जूट की कुछ रस्सियां मिली हैं.
घटनास्थल के वीडियो में क्लब की टूटी हुई खिड़कियां देखी जा सकती हैं. ब्लास्ट की खबर मिलने के बाद चंडीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. घटनास्थल से सैंपल्स इकट्ठा करने के लिए बम निरोधक दस्ता और सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब की टीमें भी मौके पर पहुंची.
VIDEO | Punjab: An explosion occurred outside De’orra Club in Chandigarh late last night. Police investigation underway. More details are awaited.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/uSyPAp0YOc
— Press Trust of India (@PTI_News) November 26, 2024
दहशत फैलाने के मकसद से किए गए धमाके?
चंडीगढ़ पुलिस सूत्रों के मुताबिक, चंडीगढ़ के नाइट क्लबों के बाहर पटाखों में भरे जाने वाले पोटाश के माध्यम से देसी बम बनाकर धमाका करने का प्रयास किया गया. मौके से जूट की कुछ रस्सियां भी बरामद की गई हैं. जिस वक्त धमाका किया गया उस वक्त नाइट क्लब बंद थे. ऐसे में माना जा रहा है कि सिर्फ दहशत फैलाने के मकसद से ही इन धमाकों को किया गया.
सूत्रों का कहना है कि शुरुआती जांच में इन धमाकों के पीछे नाइट क्लबों के मालिकों में दहशत फैलाकर एक्सटॉर्शन का एंगल होने की आशंका है. चंडीगढ़ पुलिस फॉरेंसिक टीमों की मदद से मामले की जांच कर रही है.
#WATCH | A suspicious explosion took place at De'Orra – Alehouse & Kitchen restaurant in Sector 26, Chandigarh
More details awaited. pic.twitter.com/AEINenqgSl
— ANI (@ANI) November 26, 2024