शेयर बाजार (Share Market) में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आई तूफानी तेजी के निवेशकों की बल्ले-बल्ले हो गई. बीते सप्ताह बड़ी गिरावट देखने के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 800 अंक तक चढ़ गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी इंडेक्स ने भी 250 अंकों से ज्यादा की छलांग लगा दी. इस तेजी के बीच शेयर बाजार निवेशकों (Stock Market Investors) ने कुछ ही देर में 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली.
सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा उछला
सबसे पहले बात करते हैं सेंसेक्स और निफ्टी में आए उछाल के बारे में, तो बता दें कि BSE Sensex सोमवार को अपने पिछले बंद 78,041.598 की तुलना में जोरदार बढ़त लेते हुए 78,488.64 के लेवल पर ओपन हुआ और इसके बाद इसकी रफ्तार तेज होती गई. दोपहर 11 बजते-बजते सेंसेक्स 810.21 अंक या 0.97 फीसदी चढ़कर 78,852.80 के लेवल पर पहुंच गया, तो वहीं 258 अंक की तेजी लेकर 23845 के लेवल पर ट्रेड करता नजर आया.
यहां पहुंचा बीएसई का मार्केट कैप
शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान ही आई इस तेजी के चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का मार्केट कैप (BSE Market Cap) कुछ ही देर में 440.90 लाख करोड़ रुपये से उछलकर 444.37 लाख करोड़ रुपये के लेवल पर पहुंच गया. इस हिसाब से देखें तो महज पौने दो घंटे में ही शेयर बाजार निवेशकों ने 3.38 लाख करोड़ रुपये की बड़ी रकम कमा डाली.
193 शेयरों ने छुआ 52 वीक का हाई
सोमवार को मार्केट में शुरुआती तेजी के बीच 193 शेयर ऐसे रहे, जो जोरदार उछाल के साल अपने 52-वीक का हाई लेवल छूने में कामयाब रहे. जबकि 72 शेयरों में गिरावट आई और ये 52-वीक के लो-लेवल तक टूट गए. बीएसई मिडकैप कैटेगरी में भी जबर्दस्त तेजी दर्ज की गई और ये 332.44 अंक की उछाल के साथ 46,558 के लेवल पर जा पहुंचा. इस बीच बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबेल्स शेयर सबसे ज्यादा चढ़े.
शुक्रवार को क्रैश हुआ था बाजार
बता दें कि बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. कारोबार के दौरान सेंसेक्स (Sensex) 1200 अंक तक फिसल गया था, जबकि Nifty में 364 अंक तक की गिरावट आई थी. हालांकि, मार्केट क्लोज होने पर सेंसेक्स 1176 अंक टूटकर 78041 पर क्लोज हुआ, जबकि निफ्टी 364 अंक गिरकर 23,587 पर क्लोज हुआ था.