ईरान में भूकंप के तेज झटकों से हिली धरती, 4 की मौत और 120 से ज्यादा घायल

ईरान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.9 मापी गई है. भूकंप के ये झटके रजावी खुरासान प्रांत के कश्मीर काउंटी में महसूस किए गए. कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 120 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. भूकंप की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन की ओर से कश्मीर काउंटी इलाके में खोजी कुत्तों के साथ 5 टीमें भेजी गई हैं. इसके अलावा करीब 6000 लोगों के ठहरने की क्षमता वाले तीन आपातकालीन शेल्टर भी बनाए जा रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के बाद 35 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भूकंप की वजह से शहर की कुछ इमारतों के साथ-साथ कई सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है. फिलहाल राहत व बचाव की टीम मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटी हुई है.

ईरान जो कि फॉल्टलाइन रेखा पर स्थित है. यहां अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. इससे पहले पिछले साल नवंबर में भी शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. तब भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई थी. भूकंप की वजह से 500 से अधिक लोगों की मौत हुई थी जबकि हजारों लोग घायल हुए थे.

संयुक्त राज्य जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया है कि भूकंप की गहराई जमीन से करीब 10 किलोमीटर नीचे थी. ईरान बार-बार आने वाली इस आपदा से बचने के लिए अपनी रिस्पॉन्स कैपेसिटी को मजबूत कर रहा है. शहरों में बने पुरानी इमारतों की मरम्मत की जा रही है ताकि भविष्य में आने वाले भूकंप के झटकों से लोगों को सुरक्षित किया जा जा सके.

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार ईरान में हर साल औसतन 10,000 छोटे-बड़े भूकंप आते हैं. ईरान अभी भी 2003 में बाम शहर में आए भूकंप से हुई तबाही से उठने का प्रयास कर रहा है. तब 6.6 तीव्रता के भूकंप ने ऐतिहासिक शहर को तबाह कर दिया था. इसमें सैकड़ों लोगों की मौत हुई थी जबकि हजारों की संख्या में लोग घायल हुए थे.

Advertisements
Advertisement