तेलंगाना के मुलुगु जिले में आज (4 दिसंबर) सुबह के झटके महसूस किए गए हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई है.
తెలుగు రాష్ట్రాల్లో భూకంపం
ఒక్కసారిగా ఉలిక్కిపడ్డ జనం
ఏపీ, తెలంగాణలో పలు జిల్లాలో కంపించిన భూమి
ఇళ్లలో నుంచి బయటకు పరుగులు తీసిన జనం#earthquake #Telangana #AndhraPradesh #Bigtv pic.twitter.com/vqtK3cEMPx
— BIG TV Breaking News (@bigtvtelugu) December 4, 2024
भूकंप के झटकों के बाद अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इससे कितना नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके बुधवार की सुबह करीब 7.27 बजे महसूस किए गए. इसका असर करीब 200 किलोमीटर दूर हैदराबाद तक देखा गया.
An earthquake with a magnitude of 5.3 on the Richter Scale hit Mulugu, Telangana at 7:27 AM today: National Center for Seismology pic.twitter.com/PKq7BnFxke
— ANI (@ANI) December 4, 2024
चार प्रकार के होते हैं भूकंप
भूकंपों के चार प्रकार होते हैं. पहला इंड्यूस्ड अर्थक्वेक (Induced Earthquake) यानी ऐसे भूकंप जो इंसानी गतिविधियों की वजह से पैदा होते हैं. जैसे सुरंगों को खोदना, किसी जलस्रोत को भरना या फिर किसी तरह के बड़े भौगोलिक या जियोथर्मल प्रोजेक्ट्स को बनाना. बांधों के निर्माण की वजह से भी भूकंप आते हैं.
> दूसरा होता है वॉल्कैनिक अर्थक्वेक (Volcanic Earthquake) यानी वो भूकंप जो किसी ज्वालामुखी के फटने से पहले, फटते समय या फटने के बाद आते हैं. ये भूकंप गर्म लावा के निकलने और सतह के नीचे उनके बहने की वजह से आते हैं.
> तीसरा होता है कोलैप्स अर्थक्वेक (Collapse Earthquake) यानी छोटे भूकंप के झटके जो जमीन के अंदर मौजूद गुफाओं और सुरंगों के टूटने से बनते हैं. जमीन के अंदर होने वाले छोटे विस्फोटों की वजह से भी ये आते हैं.
> चौथा है एक्सप्लोसन अर्थक्वेक (Explosion Earthquake) इस तरह के भूकंप के झटके किसी परमाणु विस्फोट या रासायनिक विस्फोट की वजह से पैदा होते हैं.