Earthquake in Delhi: तेज गड़गड़ाहट, गलियों में भागते लोग और दहशत… सुनिए, कैसा था दिल्ली-NCR में भूकंप का मंजर..

सुबह के 5.36 बज रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर की ज्यादातर आबादी सो रही थी. जल्दी दफ्तर जाने वाले लोग वॉशरूम में थे. तभी अचानक तेज गड़गड़ की आवाज सुनाई देने लगी. गड़गड़ाहट के साथ खिड़कियों के शीशे और फर्नीचर भी हिलने लगे. किचन में मौजूद लोगों ने देखा RO में जबर्दस्त कंपन थी. सोये हुए लोग झटके में जग गए. पंखे हिलने लगे. ऐसा लगा जैसे घर का सारा सामान कांप रहा हो.

Advertisement

इस बीच कुत्ते जोर-जोर से भौंकने लगे. लोग हैरान. वे डर गए. वे जहां के तहां रुक गए. समझ में नहीं आया क्या हुआ? जब तक समझ में आया बस कुछ ही क्षणों के अंदर सबकुछ शांत हो चुका था. दरअसल ये एक बेहद तेज झटके वाला भूकंप था जिसका केंद्र दिल्ली था.

बस कुछ ही सेंकेड में दिल्ली की गलियां सुबह-सबेरे लोगों से भर गई. जो सोये थे उन्हें झकझोर कर जगाया गया. बच्चे-बड़े-बूढ़े सभी नींद से उठे. और धड़ाधड़ घर की गली में आ गए.

दिल्ली-एनसीआर में ऊंची-ऊंची इमारतों पर रहने वाले लोग खटाखट सीढ़ियां फांदकर नीचे उतरने लगे.

खैरियत रही ये भूकंप बस कुछ ही सेकेंड था. और सब कुछ ठीकठीक था.

तुरंत लोगों ने मोबाइल उठाया. खबरों की सुर्खियां देखी. तब असली माजरा समझ में आया.

सबने अपने अपने रिश्तेदारों को फोन लगाकर कुशलक्षेम पूछा. सब ठीकठाक था.

कुछ लोगों ने सोशल मीडिया का स्टेट्स अपडेट दिया और दुनिया को जानकारी दी सब ठीक-ठाक है.

भारत के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र  के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई.
रिक्टर स्केल पर भूंकप की तीव्रता तो औसत थी फिर लोगों को इतनी तेज झटके क्यों महसूस हुए.

इसका जवाब तुरंत सामने आया. दरअसल इस भूकंप का केंद्र दिल्ली का धौलाकुआं था. और भूकंप धरती से मात्र 5 किलोमीटर की गहराई में था. इसलिए लोगों को जोरदार कंपन महसूस हुआ.

अमूमन भूकंप धरती से 7-8 और 10 किलोमीटर अंदर से पैदा होता था. लेकिन दिल्ली के केस में ये जलजला मात्र 5 किलोमीटर अंदर था. इसलिए लोगों को कंपन तेज सुनाई दिया. और यही वजह है कि लोगों को भूकंप की गड़गड़ाहट भी सुनाई दी. ऐसा बहुत कम होता है.

पीटीआई के मुताबिक भूकंप का केंद्र दिल्ली के धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था. एक अधिकारी ने बताया कि जिस इलाके में भूकंप का केंद्र था वहां आस पास एक झील है, जहां हर दो से तीन साल में भूकंप की घटनाएं होती रही हैं. अधिकारी के अनुसार 2015 में भी इस इलाके में 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था.

गाजियाबाद के एक शख्स ने कहा कि ऐसा आवाज हुआ जैसे ट्रेन चल रही हो. गड़गड़ की आवाज होने लगी. लोग घर से बाहर आ गए. ऐसा कभी नहीं हुआ.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने पहुंचे एक शख्स ने कहा कि, ‘टाइमिंग तो बहुत कम थी, लेकिन स्पीड बहुत थी. ऐसा लगा जैसे नीचे से कोई ट्रेन निकलकर जा रही है, हम सोचे कि कोई ट्रेन आ रही है, धड़धड़. ऐसा महसूस हुआ.’

Advertisements