शिक्षा विभाग में भूचाल: बलिया में 69000 भर्ती घोटाले में गिरी गाज, कई शिक्षक बाहर

 

Advertisement

यूपी के बलिया में 4 शिक्षकों पर बड़ी कार्यवाही हुई वही एक महिला शिक्षिका के खिलाफ पत्र जारी किया है. जिसके बाद हड़कंप मच गया है परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में हुई 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती में चयनित चार शिक्षकों की सेवा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) मनीष कुमार सिंह ने समाप्त कर दिया है, जबकि बलिया से स्थानांतरित होकर अमेठी गई स्निग्धा श्रीवास्तव की बर्खास्तगी के लिए सम्बंधित जनपद से पत्राचार किया गया है.

 

ये सभी शिक्षक आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2018 के बाद आवश्यक न्यूनतम शैक्षिक योग्यता (अर्हता) प्राप्त कर नियुक्त हुए थे.

बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि 69000 शिक्षक भर्ती में कई ऐसे अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किया था, जिनका बीटीसी कोर्स 22 दिसंबर 2018 तक पूरा नहीं हो सका था। भर्ती प्रक्रिया के दौरान इन अभ्यर्थियों ने बीटीसी प्रमाणपत्र प्राप्त कर लिया और उसके आधार पर इनका चयन भी हो गया। इधर, शासन से निर्देश प्राप्त हुआ था कि 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती में चयनित उन शिक्षकों की समाप्त किया जाय, जो आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2018 के बाद नियुक्ति के लिए योग्य हुए हो.

इसकी जांच की गई तो बलिया में पांच शिक्षक ऐसे मिले, जिनमें सहायक अध्यापक गुलाब चन्द पुत्र शोभनाथ राम (प्राथमिक विद्यालय, इस्लामिया, सोहांव, बलिया), दिलीप कुमार यादव पुत्र हरेराम यादव (कम्पोजिट विद्यालय, सोनाडीह, सीयर, बलिया), कुमारी निवेदिता सिंह पुत्री ओंकारनाथ सिंह (प्राथमिक विद्यालय, त्रिकालपुर, गड़वार) तथा खुशबू पुत्री कमला प्रजापति (प्राथमिक विद्यालय नसरथपुर, रसड़ा, बलिया) शामिल है। बीएसए ने इनकी सेवायें नियुक्त तिथि से समाप्त कर दी गई है.

Advertisements