प्रतापगढ़: जिले में गुरुवार सुबह एक बार फिर भूकंप के झटकों ने लोगों को हिला कर रख दिया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञानं केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई है. सुबह करीब 10:06 बजे आए इस भूकंप में झटके इतने तेज थे कि शहर के साथ-साथ आसपास के गांवों में भी लोग घरों से बाहर निकल आए. इसका केंद्र प्रतापगढ़ में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भूकंप के साथ एक जोरदार विस्फोट जैसी आवाज भी सुनाई दी, जिससे डर और ज्यादा बढ़ गया. कई इलाकों में लोग घबराकर खुले मैदानों की तरफ भागते देखे गए. कुछ सेकंड के लिए धरती में कंपन महसूस किया गया.
यह पिछले 15 दिनों में तीसरी बार है जब प्रतापगढ़ और उसके आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. लगातार आ रहे इन झटकों ने आम जनता के मन में चिंता और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है. जिला कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने लोगों से घबराने की बजाय सतर्क रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है. सोशल मीडिया पर भी कई इलाकों से झटकों की पुष्टि होती दिख रही है.