बंगाल की खाड़ी में 5.1 तीव्रता का भूकंप, कोलकाता समेत कई शहरों में लगे झटके

पश्चिम बंगाल में मंगलवार (25 फरवरी) की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. बंगाल की खाड़ी में आए इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.1 मैग्नीट्यूड मापी गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि भूकंप सुबह 6:10 बजे आया था.

सुबह-सुबह लगे भूकंप के झटकों से कोलकाता में रहने वाले लोग डर गए और घरों से बाहर निकल आए. हालांकि अबतक इन झटकों से किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके कोलकाता के अलावा पश्चिम बंगाल के दूसरे शहरों में भी महसूस किए गए.

नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर के मुताबिक, 25 फरवरी को सुबह 6.10 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी में 91 किमी गहराई में था.

सोशल मीडिया पर भूकंप का रिएक्शन

कोलकाता में रहने वाले कुछ लोगों ने इस भूकंप के झटकों के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. एक यूजर ने लिखा, ‘भूकंप अलर्ट! कोलकाता में सुबह 6.10 बजे गूगल का अलर्ट मिला. रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप का केंद्र उड़ीसा से 175 किमी दूर हो सकता है. क्या किसी और को झटके महसूस हुए? आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है. सतर्क रहें और सुरक्षित रहें!’

एक और यूजर ने लिखा, ‘कोलकाता में भूकंप! 5.3 मैग्नीट्यूड. झटके तुरंत महसूस हुए, जिसकी वजह से जाग गया और ये पोस्ट कर रहा हूं.’

सिस्मिक जोन-3 में आता है कोलकाता

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता को सिस्मिक जोन-3 में रखा गया है, जिसका मतलब है कि शहर को भूकंप का मध्यम जोखिम का सामना करना पड़ता है. हालांकि यह पूर्वोत्तर भारत, हिमालय या गुजरात जैसे स्थानों की तरह बड़े भूकंपों के प्रति संवेदनशील नहीं है, लेकिन समय-समय पर शहर को भूकंप के झटके लगते रहते हैं. आम तौर पर सीधे कोलकाता में आने की बजाय भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी, नेपाल या पूर्वोत्तर भारत में होता है.

हिमाचल के मंडी में रविवार को आया था भूकंप

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार की सुबह 8.42 बजे मध्यम तीव्रता का भूकंप आया था. मंडी के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, हालांकि जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई थी. एनसीएस के मुताबिक, इस भूकंप की तीव्रता 3.7 थी और इसका केंद्र मंडी क्षेत्र में 31.48 डिग्री अक्षांश और 76.95 डिग्री देशांतर पर स्थित था.

Advertisements
Advertisement