गुजरात के कच्छ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.4 रही तीव्रता

गुजरात के कच्छ इलाके में बुधवार देर शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है. भूकंप का केंद्र भचाऊ से 12 किलोमीटर दूर उत्तर पूर्व में था. कच्छ इलाके में एक महीने भीतर दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

Advertisement

नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, गुजरात के कच्छ इलाके में बुधवार शाम करीब 6 बजकर के 55 मिनट पर भूकंप रिकॉर्ड किया गया. भूकंप का केंद्र भचाऊ से 12 किलोमीटर दूर उत्तर पूर्व में था. भूकंप की तीव्रता 3.4 रिकॉर्ड की गई. बीते दिन भी कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी के इससे पहले भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई थी.

कच्छ में महसूस किए गए भूकंप के झटके

गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप से झटके लगने से लोग घरों से बाहर आ गए. हालांकि इससे किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है. भूकंप का केंद्र बिंदू भचाऊ के उत्तर पूर्व में 12 किलोमीटर बताया जा रहा है.

ग्रीस के क्रेते (Crete) में सुबह-सुबह धरती डोलने से लोग घबरा गए. 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार बुधवार को ग्रीस के क्रेते द्वीप पर 6.3 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के अनुसार भूकंप 83 किलोमीटर (51.57 मील) की गहराई पर था. हालांकि भूकंप के बाद किसी बड़े नुकसान की किसी तरह की जानकारी नहीं है.

2001 में भूकंप से हुई थी तबाही

गुजरात में 2001 में आए भूकंप को आज भी याद किया जाता है. 26 जनवरी 2001 को आए विनाशकारी भूकंप के कारण गुजरात के भुज में भारी तबाही हुई थी और बड़ी संख्या में लोगों को मौत हुई थी. हालांकि आज भूकंप के झटकों से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.

Advertisements