जम्मू-कश्मीर और लेह-लद्दाख में आज तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर लेह में भूकंप की तीव्रता 4.5 और जम्मू-कश्मीर में 3.7 मापी गई. जम्मू-कश्मीर और किश्तवाड़ में धरती हिलती हुई महसूस की गई. मंगलवार तड़के जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रिक्टर स्केल पर 3.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया.
एनसीएस के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में भूकंप देर रात करीब 1.10 बजे 5 किमी की गहराई पर आया. NCS के मुताबिक भूकंप का केंद्र अक्षांश 33.36 और देशांतर 76.67 पर पाया गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
वहीं लेह क्षेत्र में मंगलवार तड़के 4.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने जानकारी दी. एनसीएस के मुताबिक, भूकंप सुबह करीब 4.33 बजे 5 किमी की गहराई पर आया. भूकंप का केंद्र अक्षांश 34.73 और देशांतर 77.07 पर पाया गया.
लद्दाख में 18 दिसंबर को 15 मिनट के भीतर तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, अधिकारियों ने यह जानकारी दी. रिक्टर पैमाने पर भूकंप के पहले झटके की तीव्रता 5.5 मापी गयी और इसके बाद कम तीव्रता के दो झटके महसूस किए गए. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे.