श्रीनगर में धमाके की गूंज, CM उमर अब्दुल्ला ने सीजफायर पर उठाए सवाल..

भारत पाकिस्तान दोनों ही मुल्कों में शनिवार (10 मई) को शाम पांच बजे से सीजफायर का लागू किया गया. हालांकि इसके चार घंटे के बाद ही पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया गया. वहीं इस पर अब जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का बयान सामने आया है.

Advertisement

सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, “आखिर संघर्ष विराम का क्या हुआ? श्रीनगर में धमाकों की आवाजें सुनी गईं. यह कोई युद्ध विराम नहीं है. श्रीनगर के मध्य में एयर डिफेंस यूनिट ने अभी-अभी गोलीबारी शुरू की है.”

यहां हुए सीजफायर का उल्लंघन
सूत्रों के मुताबिक जम्मू कश्मीर के उधमपुर, अखनूर, नौशेरा, पूंछ राजौरी, मेंधार, जम्मू, आर एस पुरा सेक्टर, सुंदरबनी, अर्निया और कठुआ में सीजफायर का उल्लंघन किया गया. इस बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुष्टि की है कि कश्मीर के श्रीनगर में कई विस्फोट हुए हैं.

बीएसएफ दे रही जवाब
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जम्मू, आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान की क्रॉस बॉर्डर फायरिंग का बीएसएफ जवाब दे रही है. एलओसी के अखनूर सेक्टर में भी फायरिंग की घटनाएं सामने आई हैं. सेना इसके बारे में लोकल फॉर्मेशन से जानकारी इकठ्ठा करने में जुटी है.

Advertisements