बिहार चुनाव से पहले ECI की बड़ी पहल, वोटर लिस्ट की पड़ताल के लिए तैनात किए डेढ़ लाख BLA

बिहार में इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट अपडेट की जा रही है. वोटर लिस्ट को अपडेट करने की तैयारियों के सिलसिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए सभी राजनीतिक दलों ने बूथ स्तर पर विशेष संवीक्षा अभियान (SIR) के तहत सक्रिय रूप से भागीदारी की है.

अब तक 1.5 लाख से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर एजेंट (BLA) के रूप में नियुक्त कर दिया है.सभी राजनीतिक दल निर्वाचक नामावली की उचित जांच के लिए और अधिक बीएलए नियुक्त करने की प्रक्रिया में हैं.

बिहार में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को सलाह दी थी कि वे अपने कार्यकर्ताओं को सभी मतदान केंद्रों में बूथ स्तर एजेंट (BLA) के रूप में तत्काल नियुक्त करें, ताकि बाद में निर्वाचक नामावली में खामियां निकालने की नौबत न आए.

आयोग ने कहा है कि सभी को पैनी निगाह रखनी होगी और नए मतदाताओं के नाम जुड़वाने या मृत या फिर कहीं दूसरे स्थान पर चले जाने वाले मतदाताओं के नाम कटवाने पर ध्यान रखना चाहिए. इस बाबत आयोग ने उनको कागजी कार्रवाई के प्रति भी जागरूक और जिम्मेदार रहने की ट्रेनिंग भी दी है.

Advertisements
Advertisement