Vayam Bharat

हरियाणा में ED ने कांग्रेस विधायक को किया गिरफ्तार, अवैध खनन मामले में सुरेंद्र पंवार पर कार्रवाई

सोनीपत: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. खबर है कि ईडी की टीम ने सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार किया है. अवैध खनन को लेकर ये कार्रवाई की गई है. ईडी की टीम कांग्रेस विधायक को सोनीपत से अंबाला दफ्तर के लिए लेकर निकली है. इससे पहले चार जनवरी को ईडी की टीम ने सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और उनके सहयोगियों के ठिकाने पर छापेमारी की थी.

Advertisement

ईडी ने कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को किया गिरफ्तार: चार जनवरी को ईडी अधिकारी अपने साथ विधायक सुरेंद्र पंवार के आवास और कार्यालय से कुछ जरूरी कागजात ले गए थे. ये कार्रवाई अवैध खनन को लेकर की गई थी. ईडी को अवैध माइनिंग के इनपुट मिल रहे थे, जिसको लेकर कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और उनके सहयोगियों के घर ईडी की टीम ने छापेमारी की थी. इस दौरान ईडी अधिकारियों ने दस्तावेजों को खंगाला था. उसके बाद ईडी की टीम जांच पूरी कर वापस चली गई थी.

Advertisements