Vayam Bharat

छत्तीसगढ़ में ईडी, रायपुर में कवासी लखमा सुकमा में हरीश कवासी के घर रेड

सुकमा: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ईडी का छापा पड़ा है. रायपुर और बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में ईडी की टीम पहुंची है. रायपुर में पूर्व मंत्री कवासी लखमा के घर ईडी पहुंची है. सुकमा में कवासी लखमा के बेटे हरीश कवासी और राजू साहू के घर ईडी की टीम पहुंची है.

Advertisement

कवासी लखमा के घर ईडी: रायपुर में पूर्व मंत्री कवासी लखमा के धरमपुरा स्थित घर में ईडी की टीम जांच कर रही है. इस दौरान भारी संख्या में सुरक्षा बलों के जवान मौजूद है. सीआरपीएफ के जवानों ने घर को घेरा हुआ है.

सुकमा में कवासी लखमा के बेटे हरीश कवासी के घर ईडी: वहीं ईडी कवासी लखमा के बेटे हरीश कवासी के सुकमा स्थित आवास में भी पहुंची है. हरीश कवासी पिछले दो बार से जिला पंचायत अध्यक्ष है. इसके अलावा सुकमा में ही नगरपालिका अध्यक्ष राजू साहू के घर भी छापामार कार्रवाई जारी है. ईडी की टीम दो गाड़ियों में कांग्रेस नेताओं के घर पहुंची. लगभग 8 की संख्या में ईडी के सदस्य बताए जा रहे हैं. बड़ी संख्या में सुरक्षाबल के जवान घर के बाहर मौजूद हैं.

NIA का छापेमारी अभियान: इससे पहले शुक्रवार को एनआईए की टीम छत्तीसगढ़ के धमतरी और गरियाबंद जिले में पहुंची थी. साल 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान पोल पार्टी पर हमले को लेकर एनआईए जांच के लिए दोनों जिलों में पहुंची. इस दौरान 11 संदिग्धों के घर एनआईए पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया.

Advertisements