आम आदमी पार्टी के दिल्ली के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान के घर सोमवार सुबह तड़के ईडी की रेड पड़ी है. विधायक अमानतुल्लाह खान के आवास पर लिए गए ईडी के इस एक्शन की जानकारी उन्होंने खुद दी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा, “मेरे घर अभी ED के लोग मुझे गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे हैं.
अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कटपुतली ED मेरे घर पर पहुँच चुकी है, मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा।
ईमानदारी से अवाम की ख़िदमत करना गुनाह है?
आख़िर ये तानाशाही कब तक?#EDRaid #Okhla pic.twitter.com/iR2YN7Z9NL
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) September 2, 2024
जब ED की टीम सुबह पहुंची तो उसे बाहर रोकने की कोशिश की गई. इसके बाद दिल्ली पुलिस की और फोर्स बुलाई गई. काफी देर बाद ईडी की टीम फ्लैट के अंदर पहुंच पाई. बाहर बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री के जवान तैनात हैं.
जिस वक्त अमानतुल्लाह खान के घर ED ने दस्तक दी, उस समय का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ED ऑफिसर उनके घर के दरवाजे के बाहर खड़े हैं और अमानतुल्लाह खान उन से कह रहे हैं, ” मैंने आपसे चार दिन का समय मांगा था, मेरी सास का अभी तीन दिन पहले ऑपरेशन हुआ है और आप मुझे अरेस्ट करने के लिए आ गए”. ऑफिसर ने कहा, “आपने यह कैसे मान लिया कि हम आपको अरेस्ट करने आए हैं”.
#WATCH | Delhi: Visuals from outside the residence of Aam Aadmi Party MLA Amanatullah Khan.
He claimed that ED officials have arrived at his residence to arrest him. pic.twitter.com/T4oFDByZQy
— ANI (@ANI) September 2, 2024
अमानतुल्लाह खान ने आगे कहा, अगर आप अरेस्ट करने नहीं आए हैं तो क्यों आए हैं. अमानतुल्लाह की पत्नी ने कहा, तीन कमरों के घर में किस चीज का सर्च है? विधायक ने कहा, बताओ किस चीज का सर्च है, मेरे घर में खर्चे के लिए पैसे नहीं है. अमानतुल्लाह खान की पत्नी ने कहा, उनकी मां को कैंसर है और उनका ऑपरेशन हुआ है, उन्होंने आगे कहा, अगर मेरी मां को कुछ भी हुआ तो मैं आपको कोर्ट लेकर जाऊंगी.
जो बोयेगा वही काटेगा@KhanAmanatullah काश आपने यह याद रखा होता।@BJP4Delhi https://t.co/2ykzVvvcLn
— Praveen Shankar Kapoor (@praveenskapoor) September 2, 2024
अमानतुल्लाह खान के रेड के दावे पर दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर का बयान सामने आया है. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, जो बोयेगा वही काटेगा, @KhanAmanatullah काश आपने यह याद रखा होता.
जाँच हो रही है या कॉमेडी? ध्यान से पूरा मामला पढ़िए।
CBI ने 2016 में वक़्फ़बोर्ड के मामले में पर्चा दर्ज किया @KhanAmanatullah को गिरफ़्तार नहीं किया 6 साल के बाद फाइनल चार्जशीट दाखिल की कहा “कोई आर्थिक अपराध नही हुआ”
इसी मामले में 2020 में ACB और ED ने पर्चा दर्ज किया।
ACB ने… pic.twitter.com/ZigAUpgIit— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 2, 2024
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि भले ही सुप्रीम कोर्ट से ईडी को बार-बार लताड़ मिल रही हो, बावजूद इसके आज आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के आवास पर ED सुबह-सुबह छापा मारने पहुंच गई. 2016 में CBI ने एक मामला दर्ज किया था. 6 साल की लंबी जांच के बाद CBI ने कहा कि अमानतुल्लाह खान ने कोई रिश्वतखोरी नहीं की. उसी मामले में पहले ACB ने पर्चा दर्ज किया और फिर ED ने पर्चा दर्ज किया. जब अमानतुल्लाह खान को ACB से जमानत मिली तो उसमें भी कहा गया कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ रिश्वतखोरी के कोई सबूत नहीं है. ईडी ने अपने दफ्तर में बुलाकर 13 घंटे तक अमानतुल्लाह खान से पूछताछ की और आज फिर उसी मामले में ED की टीम अमानतुल्लाह खान के घर पहुंच गई. आपकी जांच में आज तक कुछ साबित नहीं हुआ. पहले भी एक बार अमानतुल्लाह खान के घर पर छापेमारी कर ली गई. चुनाव के ठीक पहले ED छापेमारी करके दिल्ली का माहौल बिगाड़ने के लिए BJP के हथियार के रूप में काम कर रही है. इससे हमारा मनोबल टूटने वाला नहीं है.
ED का बस यही काम रह गया है. BJP के ख़िलाफ़ उठने वाली हर आवाज़ को दबा दो. तोड़ दो. जो टूटे नहीं, दबे नहीं उसे गिरफ़्तार करके जेल में डाल दो. https://t.co/5XiGraftHV
— Manish Sisodia (@msisodia) September 2, 2024
मनीष सिसोदिया ने भी कहा कि ईडी का बस यही काम रह गया है. बीजेपी के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबा दो. जो टूटे नहीं, दबे नहीं उसे गिरफ्तार कर जेल में डाल दो.
अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहे चुके हैं, उन पर दिल्ली वक्फ बोर्ड में 32 अवैध नियुक्ति करने का आरोप लगा है. साथ ही उन पर आरोप है कि उन्होंने बोर्ड की कई संपत्तियों को अवैध तरीके से किराए पर दिया. सितंबर 2022 में एसीबी ने भी अमानतुल्लाह खान से पूछताछ की थी. इसके बाद रेड में 24 लाख रुपये और हथियार बरामद होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि, 28 दिसंबर 2022 को उन्हें जमानत मिल गई थी.