तमिलनाडु में 13 जगहों पर ईडी की छापेमारी, TVH फर्म से जुड़ा है मामला

तमिलनाडु (Tamilnadu) में कई जगहों पर ईडी ने छापेमारी शुरू की है. जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी ट्रू वेल्यू होम्स (TVH) फर्म से संबंधित हुई. मंत्री केएन नेहरू के भाई केएन रविचंद्रन की टीवीएच में अहम भूमिका रही है. ईडी तमिलनाडु में 13 जगहों पर तलाशी ले रहा है, जिसमें तमिलनाडु के मंत्री केएन नेहरू और उनके बेटे अरुण नेहरू (लोकसभा सांसद) से जुड़े परिसर भी शामिल हैं. ट्रूडोम ईपीसी लिमिटेड के खिलाफ इंडियन ओवरसीज बैंक की शिकायत के आधार पर 22 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में तलाशी ली जा रही है.

Advertisement

ईडी की छापेमारी शुक्रवार को चेन्नई में एएम गोपालन की चिटफंड कंपनी श्री गोकुलम चिट्स के खिलाफ इसी तरह की छापेमारी के बाद हुई है. एएम गोपालन, जिन्हें गोकुलम गोपालन के नाम से भी जाना जाता है, एमपुराण के निर्माताओं में से एक हैं, जो एक मलयालम फिल्म है. इस फिल्म की रिलीज के वक्त गुजरात दंगों और दक्षिणपंथी हिंदू समूहों की भूमिका को दिखाने के तरीके पर विवाद देखने को मिला.

इसी तरह, एमपुराण के निर्देशक और अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन को आयकर विभाग से एक नोटिस मिला, जिसमें 2022 में रिलीज हुई तीन फिल्मों: जन गण मन, गोल्ड और कडुवा से उनकी कमाई के बारे में बताने के लिए कहा गया. उन्हें नोटिस का जवाब देने के लिए 29 अप्रैल तक का समय दिया गया था.

फिल्म और विवादों का कनेक्शन

‘L2: Empuraan’ फिल्म लोकप्रिय मलयालम फिल्म ‘Lucifer’ का दूसरा भाग है, जिसे पृथ्वीराज सुकुमारन ने निर्देशित किया और सुपरस्टार मोहनलाल ने अभिनीत किया है. यह फिल्म दक्षिणपंथी राजनीति की आलोचना और गुजरात दंगों के संकेत के कारण विवादों में रही है. हाल ही में मोहनलाल ने फिल्म से विवादास्पद दृश्यों को हटाने की घोषणा की, ताकि विवादों से बचा जा सके.

विवाद को बढ़ता देख फिल्म के हीरो मोहनलाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर माफी मांगी. मामला तूल पकड़ा तो निर्माताओं ने फिल्म में 17 कटौती करने का निर्णय लिया है.

‘आज तक’ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ‘एम्पुरान’ के मेकर्स ने ये फैसला किया है कि वो फिल्म के अंदर कुल 17 बदलाव करेंगे. उन्होंने इन सभी बदलावों के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से भी गुजारिश की है ताकि वो उन्हें ये करने की अनुमति दे सकें. फिल्म के कुछ करीबी सूत्रों का कहना है कि बदलाव के बाद फिल्म का नया वर्जन, ऑडियंस को जल्द थिएटर्स में देखने मिल सकता है.

Advertisements