प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सोमवार सुबह आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के जालंधर स्थित घर पर छापेमारी कर रही है. इस छापेमारी की खबर सामने आने के बाद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘आज फिर मोदीजी ने अपने तोता-मैना को खुला छोड़ दिया है.’
ईडी रेड पर भड़के मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, ‘आज सुबह से आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजीव अरोड़ा जी के घर ED वाले रेड कर रहे है. पिछले दो सालों में इन्होंने अरविंद केजरीवाल के घर रेड कर लिया, मेरे घर रेड कर दिया, संजय सिंह के घर रेड दिया, सत्येंद्र जैन के घर रेड कर दिया… कहीं भी कुछ भी नहीं मिला. लेकिन पूरी शिद्दत से मोदीजी की एजेंसियां एक के बाद एक फर्जी केस बनाने में लगी हुई हैं. आम आदमी पार्टी को तोड़ने के लिए यह लोग किसी भी हद तक जाएंगे. लेकिन कोशिश कितनी भी कर ले, आम आदमी पार्टी वाले ना रुकेंगे, ना बिकेंगे, ना डरेंगे.’
आज फिर मोदीजी ने अपने तोता मैना को खुला छोड़ दिया है।
आज सुबह से आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजीव अरोड़ा जी के घर ED वाले रेड कर रहे है। पिछले दो सालों मैं इन्होंने अरविंद केजरीवाल के घर रेड कर लिया, मेरे घर रेड कर दिया, संजय सिंह के घर रेड दिया, सत्येंद्र जैन के घर रेड…— Manish Sisodia (@msisodia) October 7, 2024
आप सांसद संजय सिंह ने भी बीजेपी को घेरा है. उन्होंने कहा, ‘आप सांसद संजीव अरोड़ा के घर ED वाले पहुंचे हैं मोदीजी की फर्जी केस बनाने वाली मशीन 24 घंटे आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ी हुई है. SC ने भी कई बार इनको लताड़ा की झूठे केस बनवाना बंद करो, लेकिन फिर भी ED को समझ नहीं आ रहा. ये एजेंसियां कोर्ट को नहीं मानती, सिर्फ अपने आका की मानती हैं. लेकिन मोदी जी का अहंकार आम आदमी पार्टी के नेताओं के हौसलों के सामने बिल्कुल फेल है.’
क्यों हो रही है ये छापेमारी
ईडी सूत्रों का कहना है कि संजीव अरोड़ा का अपना बिजनेस है. उन्होंने फ्रॉड करके जमीन एलॉट करवाई थी. उस मामले में ईडी यह छापेमारी कर रही है.
I am a law abiding citizen, am not sure about the reason for search operation, will cooperate fully with agencies and make sure all their queries are answered.
— Sanjeev Arora (@MP_SanjeevArora) October 7, 2024
कौन हैं संजीव अरोड़ा
पंजाब विधानसभा में जीत के बाद आप ने 5 राज्यसभा सांसदों के नाम तय किए थे. इनमें राघव चड्ढा, हरभजन सिंह और अशोक मित्तल के साथ ही टेक्सटाइल बिजनेसमैन संजीव अरोड़ा का नाम भी शामिल था. अरोड़ा की गिनती लुधियाना के बड़े व्यापारियों में होती है. अरोड़ा कृष्णा प्राण ब्रेस्ट कैंसर चैरिटेबल ट्रस्ट का संचालन करते हैं.
#Breaking:- ED raids at the residence of AAP Rajya Sabha MP Sanjeev Arora & industrialist Hemant Sood residence in Ludhiana.#Punjab pic.twitter.com/dc6LtSIw5S
— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) October 7, 2024