Left Banner
Right Banner

छतरपुर में शिवहरे परिवार के घर ईडी का छापा: भोपाल से आई टीम ने जमीन खरीद की जांच की, बैंक रिकॉर्ड भी खंगाले

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने गुरुवार को छतरपुर शहर के बगौता इलाके में शिवहरे परिवार के घर छापा मारा। यह कार्रवाई जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़े एक मामले की जांच के तहत की गई।

भोपाल से आई टीम, बैंक रिकॉर्ड भी खंगाले

भोपाल से आई ईडी की पांच सदस्यीय टीम सुबह चार पुलिसकर्मियों के साथ स्वर्गीय देवीदीन शिवहरे के निवास पर पहुंची और जांच शुरू की। यह घर सागर-कानपुर रोड पर बगौता तिराहे के पास स्थित है।

छापेमारी के दौरान ईडी टीम के साथ आईसीआईसीआई बैंक के अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने संबंधित बैंक खातों और लेन-देन से जुड़ी जानकारी जांच एजेंसी को उपलब्ध कराई।

परिवार का ठेकेदारी और जमीन कारोबार से जुड़ाव

जांच जिन लोगों को केंद्र में रखकर की जा रही है, उनमें अनंतराम शिवहरे और मुकेश शिवहरे शामिल हैं। अनंतराम पहले नल फिटिंग के ठेकेदार रहे हैं, जबकि मुकेश शिवहरे पन्ना में सब इंजीनियर के पद पर कार्यरत रह चुके हैं। उनकी पत्नी डॉ. सोनल शिवहरे वर्तमान में ईसानगर में पदस्थ हैं।

बताया जा रहा है कि शिवहरे परिवार ठेकेदारी के साथ-साथ जमीन की खरीद-फरोख्त के व्यवसाय से भी जुड़ा हुआ है। जांच एजेंसी को शक है कि कुछ लेन-देन संदिग्ध हैं, जिन्हें लेकर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।

थाना प्रभारी ने की पुष्टि

सिविल लाइन थाना प्रभारी सतीश सिंह ने भी ईडी की इस कार्रवाई की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी ने कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की है और पुलिस टीम सहयोग के लिए मौके पर मौजूद रही।

Advertisements
Advertisement