प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के दबाव में ED, ये सरकारी उत्पीड़न…’, नेशनल हेराल्ड में चार्जशीट पर कांग्रेस ने केंद्र को घेरा 

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस ओवरसीज प्रमुख सैम पित्रोदा के खिलाफ दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट (चार्जशीट) दाखिल की है. ईडी ने इस मामले में चार्जशीट में सुमन दुबे और अन्य लोगों का नाम भी शामिल किया है. चार्जशीट पर संज्ञान लेने की सुनवाई 25 अप्रैल को तय की गई है. इस मामले में ईडी पहले ही 64 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त कर चुकी है.

Advertisement

कांग्रेस नेता बोले- उत्पीड़न की कार्रवाई

कांग्रेस नेताओं ने ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं और सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा, ‘प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को जब्त करना और सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करना राजनीतिक उत्पीड़न की कार्रवाई है.’

उन्होंने कहा, ‘देश की जनता और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं. देश में कांग्रेस पार्टी का बढ़ता जनाधार और राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर इस तरह के अलोकतांत्रिक हमले किए जा रहे हैं. कांग्रेस हर स्तर पर इस अत्याचार का मुकाबला करेगी.’

‘इस मामले में कानूनी नजरिए से कुछ भी नहीं’

सीनियर एडवोकेट और कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘इसका सभी पहलुओं पर पूर्ण विरोध किया जाएगा. मुझे लगता है कि सरकार ऐसे मामलों से केवल खुद को और अपने राजनीतिक प्रतिशोध के अभियान को उजागर कर रही है, क्योंकि इस मामले मेंकानूनी नजरिए से कुछ भी नहीं है.’

वहीं कांग्रेस नेता कुंवर दानिश अली ने कहा, ‘हम ऐसी धमकियों का जवाब कोर्ट में देंगे. कांग्रेस पार्टी या कांग्रेस कार्यकर्ता इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. यह एक राजनीतिक साजिश है और वे (भाजपा) अपनी कमियों को छिपाने के लिए हर दिन एक नया फॉर्मूला लेकर आते हैं.’

‘कांग्रेस और उसका नेतृत्व चुप नहीं बैठेगा’

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा, ‘नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को जब्त करना कानून के शासन का मुखौटा ओढ़कर एक राज्य प्रायोजित अपराध है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करना, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री द्वारा की गई बदले की राजनीति और डराने-धमकाने की कोशिश के अलावा कुछ नहीं है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और उसका नेतृत्व चुप नहीं बैठेगा. सत्यमेव जयते!’

बता दें कि ईडी द्वारा राहुल, सोनिया गांधी और अन्य के खिलाफ PMLA की धारा 44 और 45 के तहत शिकायत दर्ज की गई है, जिसमें आरोप लगाया है कि आरोपी व्यक्तियों ने धारा 3 के तहत मनी लॉन्ड्रिंग का अपराध किया है. ईडी को निर्देश दिया गया है कि शिकायत और संबंधित कागजों की साफ-सुथरी कॉपी और ओसीआर (रीडेबल) कॉपी अगली सुनवाई से पहले अदालत में दाखिल करें.

Advertisements