CBSE: विज्ञान-सामाजिक विज्ञान में सरल और कठिन पढ़ाई चुन सकेंगे छात्र, सीबीएसई का अहम फैसला

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने छात्रों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए अहम फैसला लिया है. इसके मुताबिक अब सामाजिक विज्ञान और विज्ञान की पढ़ाई दो स्तर की होगी. इनमें एक एडवांस्ड होगा और एक स्टैंडर्ड. ये छात्रों पर निर्भर करेगा कि वह किस तरह की पढ़ाई चुनते हैं. छात्रों को यह मौका 2026 सत्र से मिलेगा. फिलहाल यह योजना 9 वीं के छात्रों के लिए शुरू की जाएगी. 2028 से 10वीं के छात्रों को भी इसका लाभ मिलेगा.

Advertisement

स्टैंडर्ड और एडवांस्ड होने के चलते छात्र अपनी क्षमता के हिसाब से ये तय कर सकेंगे कि उन्हें इन विषयों को सरल स्तर पर पढ़ना है या फिर कठिन स्तर पर. सीबीएसई की पाठ्यक्रम समिति ने तय किए थे, जिन्हें अब सीबीएसई बोर्ड की मंजूरी मिल गई है.

NEP के मुताबिक निर्णय

सीबीएसई ने यह फैसला राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रखते हुए लिया है, जिसमें ये प्रावधान किया गया है कि गणित से शुरू होने वाले सभी विषयों का मूल्यांकन दो स्तरों पर किया जा सकता है. जिसमें छात्र स्टैंडर्ड या एडवांस्ड के हिसाब से तय कर सकेंगे. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक गणित, विज्ञान पढ़ने वाले छात्रों के लिए सरल या कठिन पाठ्यक्रम का चुनाव करने से छात्रों को संयुक्त प्रवेश परीक्षा जैसी परीक्षाओं में बैठने में सुविधा होगी.

प्रवेश परीक्षाओं के लिए एडवांस्ड तैयारी जरूरी

बोर्ड के एक अधिकारी के मुताबिक अभी तक सीबीएसई स्कूलों के पाठ्यक्रमों को प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में मदद करने के लिए पर्याप्त नहीं माना जाता है, इसीलिए ज्यादातर छात्र कोचिंग सेंटरों में एडमिशन लते हैं. अभी तक सिर्फ गणित ही ऐसा विषय है, जिसे सीबीएसई में दो स्तरों पर पढ़ाया जाता है. अब अगले साल से कक्षा 9 में विज्ञान और सामाजिक विज्ञान को दो स्तरों पर पढ़ाया जाएगा.

NCERT तैयार रही किताबें

सीबीएसई ने एनसीईआरटी को संबंधित दो विषयों की नई किताबें तैयार करने की जिम्मेदारी भी सौंप दी है. इसमें एडवांस्ड स्तर के लिए एक अतिरिक्त खंड रखा जाएगा. इसके अलावा बोर्ड की ओर से सभी कक्षाओं के लिए नई किताबें लाने की प्रक्रिया की जा रही है, जो नई शिक्षा नीति के हिसाब से तय राष्ट्रीय पाठ्यचर्चा रूपरेखा 2023 के मुताबिक होगी. इससे पहले कक्षा 1 और 2 के लिए ये किताबें जारी की जा चुकी है. 3 और 6 के लिए 2024 में जारी की गईं थीं. इस बार कक्षा 4, 5, 7 और 8 के लिए नई पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगीं.

Advertisements